टोक्यो। Tokyo Olympics: #Hockey.. पिछले मैच में वर्ल्ड नंबर 1 ऑस्ट्रेलिया से करारी मात झेलने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम वापस जीत की पटरी पर लौट आई है। पूल ए के एक अहम मुकाबले में आज भारत ने स्पेन को 3-0 से हरा दिया। मैच में जिस अंदाज में भारत ने हॉकी खेली, उसने यह जता दिया कि एक बड़ी हार टीम के हौंसले नहीं डिगा सकती। और कम से कम टीम इस बार हॉकी में एक पदक जरूर लेकर जाएगी।
#Hockey
Q4 Ends:
India beat #ESP by 3-0
🇮🇳3-0🇪🇸#INDvESP #IndiaKaGame #TeamIndia #Tokyo2020 #Cheer4India pic.twitter.com/J1OahmBPiU— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 27, 2021
भारत के लिए रूपिंदर पाल सिंह ने 2 और सिमरनजीत सिंह ने 1 गोल किया। पहले हॉफ से ही भारत ने आक्रामक हॉकी खेली। जिसका लाभ भी टीम को मिला और टीम दो गोल करने में सफल रही। हालांकि मैच के तीसरे हॉफ में स्पेन गोल करने के बेहद करीब पहुंच गया था, लेकिन क्वार्टर समाप्त होने का हूटर बज गया। इस पर स्पेन ने वीडियो रेफरल की मांग की, जिस पर पेनल्टी कॉनर मिल भी गया। लेकिन इसे भारतीय डिफेंडरों ने बेकार कर दिया।
The Men in Blue enter the half-time break with an advantage of two goals thanks to strikes from @simranhockey and @rupinderbob3.
🇮🇳 2:0 🇪🇸#HaiTayyar #IndiaKaGame #TeamIndia #Tokyo2020 #TokyoTogether #Cheer4India #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/sUERbBL1HO
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 27, 2021
मैच में स्पेन को 8 और भारत को चार पेनल्टी कॉर्नर मिले। स्पेन पेनल्टी कॉर्नर पर कोई गोल नहीं कर सकी है। भारत ने पेनल्टी कॉर्नर पर एक गोल किया है। भारत का तीसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर पर ही हुआ। मैच के दौरान स्पेन के कप्तान को यलो कार्ड भी दिखाया गया, जिसके कारण उन्हें 5 मिनट के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा।
Tokyo Olympics: दिल्ली पहुंचीं मीराबाई चानू, अब बनेंगी एडिशनल एसपी
मैच के 51वें मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला। इस बार रूपिंदर पाल सिंह ने कोई गलती नहीं की और भारत को 3-0 की बढ़त दिला दी। यह टोक्यो ओलंपिक हॉकी में रूपिंदर पाल का तीसरा गोल था।
मैच के आखिरी पलों में भी भारत और स्पेन के बीच जबर्दस्त रस्साकशी देखने को मिली। इस दौरान दोनों टीमों को ही 2 पेनल्टी कॉर्नर और मिले। 56वें मिनट में भारत ने वीडियो रेफरल मांगा लेकिन उसे खारिज कर दिया गया। जबकि मैच के 57वें मिनट में स्पेन पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने के करीब पहुंच ही गया था लेकिन भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने जबर्दस्त बचाव करते हुए स्पेन का गोल का खाता खाली ही रखा।