टोक्यो। Hockey: 41 साल बाद वो लम्हा आखिर आ ही गया, जिसका सभी को इंतजार था। भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने जर्मनी को बेहद रोमांचक मुकाबले में 5-4 से हराकर टोक्यो ओलंपिक में हॉकी का कांस्य पदक जीत लिया है।
𝐀𝐍𝐃 𝐖𝐄 𝐇𝐀𝐕𝐄 𝐃🥉𝐍𝐄 𝐈𝐓… 🇮🇳 😍 💪
TEAM INDIA HAVE WON THE BRONZE MEDAL IN #Tokyo2020!#GERvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/qWWOFLL0qv
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 5, 2021
आठ बार की चैम्पियन भारतीय Hockey टीम ने ओलंपिक में आखिरी पदक 1980 में मॉस्को में जीता था। भारत ने 2017 हॉकी विश्व लीग फाइनल्स के कांस्य पदक के मुकाबले में जर्मनी को 2-1 से हराया था लेकिन उस समय जर्मनी के शीर्ष खिलाड़ी उस टीम में नहीं थे। भारत के बाद जर्मनी ने सबसे ज्यादा चार ओलंपिक स्वर्ण जीते हैं। दोनों के बीच ओलंपिक में 11 बार मुकाबला हुआ है और दोनों टीमों ने चार-चार मैच जीते हैं। तीन मैच ड्रॉ रहे।
टोक्यो में इतिहास रचा, अब Manika Batra को कारण बताओ नोटिस देने की तैयारी
मैच की शुरुआत में जर्मनी ने बनाया दबाव
जर्मनी ने पहले हॉफ में तेज तर्रार शुरूआत की और महज डेढ़ मिनट में ही भारत पर गोलकर 1-0 की बढ़त हांसिल कर ली। इसके बाद 5वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला। लेकिन इसे असफल कर दिया गया। 10वें मिनट में जर्मनी को एक और मौका गोल करने का मिला लेकिन भारत के गोलकीपर श्रीजेश ने शानदार बचाव किया। पहले हॉफ में जर्मनी ने भारत पर जबर्दस्त दबाव बनाए रखा और भारत के पोस्ट पर हमलों की झड़ी लगा दी। पहले हॉफ के अंतिम पलों में जर्मनी को एक के बाद एक 3 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय Hockey टीम के डिफेंडर अमित रोहिदास और गोलकीपर श्रीजेश ने बेहतर तरीके से बचाव कर जर्मनी को और गोल नहीं करने दिया।
#Hockey
भारत vs जर्मनी
Q 1⃣ के बाद
🇮🇳 0-1 🇩🇪#TeamIndia #Olympics pic.twitter.com/Olq2I2bCXZ— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 5, 2021
दूसरे हॉफ में जर्मनी ने 2 भारत ने ठोके 3 गोल
दूसरे हॉफ की शुरूआत भी जर्मन हमले से हुई लेकिन दूसरे ही मिनट में नीलकांता शर्मा के जबर्दस्त पास पर सिमरनजीत सिंह ने शानदार गोलकर भारत को मैच में 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। सिमरनजीत सिंह का यह टोक्यो ओलंपिक में दूसरा गोल है। एक गोल करने के बाद भारतीय Hockey टीम ने जबर्दस्त वापसी की और जर्मनी के पोस्ट पर लगातार हमले किए। लेकिन इस हॉफ के 9वें मिनट में ही जर्मनी को मौका मिला और फील्ड गोलकर जर्मनी ने मैच में फिर से 2-1 की बढ़त हांसिल कर ली।
28′ Hardik Singh with a goal this time for India. 😍
🇩🇪 3:2 🇮🇳#GERvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/nf1AAaf35G
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 5, 2021
इसके दो ही मिनट बाद जर्मनी ने फिर हमला किया। भारतीय डिफेंडर सुरेंद्र कुमार ने बॉल छीन भी ली लेकिन उसे क्लीयर नहीं कर पाए और जर्मनी ने तीसरा गोलकर भारत पर बढ़त को 3-1 तक पहुंचा दिया। यहीं से भारत ने मैच में वापसी की पहले हार्दिक सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोलकर जर्मनी की बढ़त को कम किया। इसके बाद दूसरे हॉफ के आखिरी मिनट में हरमनप्रीत ने एक और गोलकर स्कोर 3-3 कर दिया। मैच के दूसरे हॉफ में जर्मनी ने 2 और भारतीय Hockey टीम ने 3 गोल किए।
29′ Harmanpreet with a wonderful goal. 😍
GAME ONNN!!!!
🇩🇪 3:3 🇮🇳#GERvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/dHfkh9Mu85
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 5, 2021
तीसरे हॉफ में भारत ने ली बढ़त
तीसरे हॉफ में भारतीय Hockey टीम ने मैच का पासा पलट दिया। हॉफ टाइम तक 3-3 तक मैच बराबरी पर था। लेकिन चौथा हॉफ शुरू होते ही भारत ने जर्मनी पर हमलों की झड़ी लगा दी। जर्मनी की पेनल्टी पर भारत को पेनल्टी स्ट्रोक दिया गया। इस हॉफ के पहले ही मिनट में रूपेंद्र पाल सिंह ने गोलकर भारत को 4-3 की बढ़त पर ला खड़ा किया। इस गोल के साथ ही भारत पहली बार इस मैच में आगे हुआ।
31′ Rupinder Pal Singh converts the Penalty Stroke into a goal.
India are leading for the first time in the game.
🇩🇪 3:4 🇮🇳#GERvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/NEow1mtiuT
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 5, 2021
जर्मनी इस झटके से उबर पाता उससे पहले ही 34वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने मैच का अपना दूसरा गोल दागते हुए भारत की बढ़त को 5-3 तक पहुंचा दिया। इस हॉफ के अंतिम मिनटों में भारत और जर्मनी दोनों को ही कई पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन कोई और गोल नहीं हुआ।
34′ Second goal for Simranjeet Singh. 😍😍
Sumit runs from the midfield to the D and then passes to Simranjeet who makes a clinical finish.
🇩🇪 3:5 🇮🇳#GERvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/1EvQ42CLhn
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 5, 2021
चौथे हॉफ में जर्मनी ने फिर दबाव बनाना शुरू किया और इसका लाभ भी मिला। इस हॉफ के तीसरे ही मिनट में जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर गोलकर जर्मनी ने भारत की बढ़त को कम कर दिया। अब मैच 5-4 के स्कोर पर पहुंच चुका था। छठे मिनट को गोल का बेहतरीन अवसर मिला लेकिन मनदीप सिंह पास को गोल में कनवर्ट नहीं कर पाए। हॉफ के 9वें मिनट में जर्मनी को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इसे असफल कर दिया गया। आखिरी तीन मिनटों में जर्मनी ने अपने गोलकीपर को हटा दिया और सभी 11 खिलाड़ी ग्राउंड पर अटैकिंग में थे। मैच समाप्ति से तीन मिनट पहले जर्मनी को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन उसे असफल कर दिया गया।