टोक्यो। भारतीय महिला हॉकी टीम कांस्य पदक मुकाबला ब्रिटेन से 4-3 से हार गई है। टीम इंडिया ने एक समय 2-0 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ब्रिटेन पर 3-2 की बढ़त हांसिल कर ली थी। लेकिन इसके बाद अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए ब्रिटेन ने मैच में वापसी की और 4-3 की बढ़त हांसिल कर ली। मैच इसी स्कोर पर समाप्त हुआ।
WE’VE TAKEN THE LEAD!!! A FLURRY OF GOALS FROM #TEAMINDIA IN THE 2ND QUARTER.
This time, it’s Vandana Katariya with a clever flick goal.
Score: India 3-2 Great Britain#Cheer4India
— SAIMedia (@Media_SAI) August 6, 2021
पहले हॉफ के तीसरे मिनट में ही ब्रिटेन ने एक पेनल्टी कॉर्नर हांसिल किया। लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने इसे असफल कर दिया। इसके बाद भारत और ब्रिटेन की तरफ से गोल की कोशिशें होती रहीं लेकिन सफलता नहीं मिली। हॉफ के 9वें मिनट में ब्रिटेन को दूसरा पीसी मिली लेकिन फाउल के चलते यह भी खराब हो गया। हॉफ के आखिरी 9-10 मिनटों में ब्रिटेन ने भारत पर काफी दबाव बनाए रखा। लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया ने इन हमलों को असफल कर दिया। इस हॉफ में भारत एक बार भी सही तरीके से ब्रिटेन की सर्किल में एंट्री नहीं कर पाया। लेकिन हॉफ 0-0 पर ही समाप्त हुआ।
#Hockey #INDvsGBR
Q1⃣ के बाद
🇮🇳0⃣-0⃣🇬🇧#TeamIndia #Olympics pic.twitter.com/hBaWOCnKg9— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 6, 2021
दूसरे हॉफ के पहले मिनट में ही ब्रिटेन ने बेस लाइन अटैक बनाया और शानदार गोल कर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद भी ब्रिटेन ने हमले जारी रखकर दबाव बनाया। इसी का नतीजा रहा कि ब्रिटेन को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन शॉट डी के बाहर चला गया। इसके काउंटर में भारत ने मैच की पहली सर्किल एंट्री की और गोल की कोशिश की लेकिन ब्रिटेन के गोलकीपर ने शानदार बचाव कर निश्चित गोल बचा लिया। यहीं पर भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन यह बेकार चला गया।
GOAL! GURJIT KAUR with a perfect drag flick from the penalty corner to score the first goal for #TeamIndia.
Score: India 1-2 Great Britain#Cheer4India
— SAIMedia (@Media_SAI) August 6, 2021
दूसरे हॉफ में भारत की एक खिलाड़ी को ग्रीन कार्ड दिखाकर 2 मिनट के लिए मैदान से बाहर भेज दिया। इसका नतीजा भी देखने को मिला हॉफ के 9वें मिनट में ब्रिटेन ने अपना दूसरा गोलकर बढ़त को 2-0 तक पहुंचा दिया। काउंटर अटैक पर भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला। यहां पर गुरजीत कौर ने शानदार गोलकर मैच को 2-1 के स्कोर पर ला खड़ा किया। यह गुरजीत कौर का नॉकआउट राउंड में तीसरा गोल था। इससे पहले गुरजीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में और अर्जेंटीना के खिलाफ सेमीफाइनल में भी गोल किया था। इसी हॉफ के भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला। इस पर गुरजीत ने मैच में अपना और भारत का दूसरा गोलकर मैच को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया।
26′ WOHOOOOO!!!!! 😍😍😍😍
Gurjit Kaur with the goal again. What a shot!
🇬🇧 2:2 🇮🇳#GBRvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #hockeybelgium pic.twitter.com/5EuvcHmaBK
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 6, 2021
इसी क्वार्टर में ही भारत को मौका मिला और वंदना कटारिया के शानदार फील्ड गोल की मदद से भारत ने मैच में 3-2 की बढ़त ले ली। यह वंदना का टोक्यो ओलंपिक में चौथा गोल था। दूसरा हॉफ 3-2 के स्कोर पर समाप्त हुआ।
तीसरे हॉफ की शुरूआत में ब्रिटेन ने भारत की सर्किल पर हमला किया और मैच का अपना 5वां पेनल्टी कॉर्नर हांसिल किया। लेकिन मोनिका मलिक ने इसे विफल कर दिया। इसके बाद भी ग्रेट ब्रिटेन ने दबाव बनाए रखा। इस का नतीजा रहा कि हॉफ के 5वें मिनट में ब्रिटेन ने शानदार फील्ड गोलकर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला खड़ा किया। जवाब में शर्मिला ने बेस लाइन अटैक किया। जिस पर फाउल होने पर भारत को एक के बाद एक दो पेनल्टी कॉर्नर दिए गए, लेकिन गोल नहीं हो सके।
चौथे हॉफ के तीसरे मिनट में ब्रिटेन को एक के बाद एक तीन पेनल्टी कॉर्नर मिला। जहां एक और गोलकर ब्रिटेन ने 4-3 की बढ़त हांसिल कर ली।