Sultan Azlan Shah Cup 2022 हॉकी टूर्नामेंट नवंबर में, भारत-ऑस्ट्रेलिया सहित 5 देश खेलेंगे

0
1257
Sultan Azlan Shah Cup 2022 Hockey Tournament In November, India, Australia canada

नई दिल्ली। Sultan Azlan Shah Cup 2022 Hockey Tournament: पिछले 2 सालों से कोरोना के कारण प्रभावित हो रहे हॉकी के बड़े टूर्नामेंट्स में शुमार सुल्तान अजलान शाह कप का इस साल का शिड्यूल जारी हो गया है। मलेशिया के इस सबसे बड़े हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन इस साल 16 से 25 नवंबर तक इपोह में किया जाएगा।

Arjuna Ranatunga: पूर्व कप्तान से क्रिकेट बोर्ड ने मांगा 200 करोड़ रुपए का हर्जाना, बयान से बढ़ी तकरार

1983 से खेला जा रहा सुल्तान अजलान शाह कप (Sultan Azlan Shah Cup) वर्ष 2003 से ही इंटरनेशनल हॉकी फैडरेशन (एफआईएच) के सालाना कलेंडर का हिस्सा है। लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं हो सका था। इस टूर्नामेंट का नाम एफआईएच कार्यकारी बोर्ड के पूर्व सदस्य मलेशिया के सुल्तान अजलान शाह के नाम पर रखा गया था। टूर्नामेंट के सभी मैच इपोह के सुल्तान अजलान शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे।

FIFA की सभी शर्तें मानने को तैयार COA, अब हटेगा भारतीय फुटबॉल महासंघ से बैन !!

2019 में भारत रहा था उपविजेता

2019 में खेले गए Sultan Azlan Shah Cup के आखिरी संस्करण में दक्षिण कोरिया ने भारत को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं लेकिन शूटआउट में दक्षिण कोरिया ने जीत हांसिल की। इस टूर्नामेंट में भारत के फारवर्ड मनदीप सिंह और दक्षिण कोरिया के जेंग जोंग-हुन 7-7 गोल के साथ संयुक्त रूप से टॉप स्कोरर थे।

Sourav Ganguly की दो टूक, बार-बार कप्तान बदलने से परेशानी नहीं, ये है प्लान

इस साल ये टीमें लेंगी हिस्सा

सुल्तान अजलान शाह कप 2022 (Sultan Azlan Shah Cup) हॉकी टूर्नामेंट में कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मैडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया और सिल्वर मैडलिस्ट भारत के अलावा जर्मनी, न्यूजीलैंड, कनाडा और मलेशिया की टीम हिस्सा लेंगी। सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को 10 बार जीता है। दूसरे नंबर पर भारत है, जो 5 बार इस टूर्नामेंट का विजेता बन चुका है। जबकि पाकिस्तान और दक्षिण कोरिया इसे 3-3 बार जीत चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here