Junior Hockey World Cup का शिड्यूल जारी, भारत का पहला मुकाबला फ्रांस से

0
799
Schedule of Junior Hockey World Cup release, defending champion India will play first match against France

नई दिल्ली। Junior Hockey World Cup: FIH जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के पहले मैच में गत चैंपियन भारत का मुकाबला फ्रांस से होगा। 24 नवंबर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होने वाले इस मैच से भारत अपने खिताबी अभियान की शुरूआत करेगा।

भारत के ग्रुप बी में फ्रांस के अलावा कनाडा और पोलैंड भी हैं। जबकि पूल ए में बेल्जियम चिली, मलयेशिया और दक्षिण अफ्रीका, पूल सी में कोरिया, नीदरलैंड, स्पेन और अमेरिका जबकि पूल डी में अर्जेंटीना, मिस्र, जर्मनी और पाकिस्तान हैं। जूनियर विश्व कप के पहले दिन भारत-फ्रांस के अलावा बेल्जियम और दक्षिण अफ्रीका, मलयेशिया व चिली, जर्मनी व पाकिस्तान और कनाडा व पोलैंड की टीमें भी आमने-सामने होंगी। निर्धारित शिड्यूल के अनुसार फ्रांस के बाद भारतीय टीम को 25 नवंबर को कनाडा और 27 नवंबर को पोलैंड के खिलाफ खेलना है।

नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे Bajrang Punia, ये है कारण

5 दिसंबर को होगा फाइनल

Junior Hockey World Cup के सेमीफाइनल 3 दिसंबर और फाइनल मुकाबला 5 दिसंबर को खेला जाएगा। पोलैंड को इंग्लैंड के विकल्प के दौर पर टूर्नामेंट में जगह मिली है जो कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा समस्याओं को देखते हुए प्रतियोगिता से हट गया।

T20 World Cup 2021: बांग्लादेश का पीएनजी से करो या मरो का मुकाबला, हारी तो होगी घर वापसी

जूनियर महिला विश्व कप का शिड्यूल भी जारी

एफआईएच ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में पांच से 16 दिसंबर तक होने वाले महिला Junior Hockey World Cup के भी पूल और मैचों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जूनियर महिला टूर्नामेंट में भारत को गत चैंपियन अर्जेंटीना, जापान और रूस के साथ पूल सी में रखा गया है। भारत अपने अभियान की शुरुआत छह दिसंबर को रूस के खिलाफ करेगा और फिर सात दिसंबर को अर्जेंटीना और नौ दिसंबर को जापान से खेलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here