Asian Champions Trophy के लिए रानी नहीं सविता होंगी भारतीय हॉकी टीम की कप्तान, जानिए वजह

725
Advertisement

नई दिल्ली। महिला हॉकी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) के लिए गोलकीपर सविता पूनिया 18 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान संभालेंगी।  नियमित कप्तान रानी रामपाल को अगले महीने होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है। यह प्रतियोगिता दक्षिण कोरिया के डोंगाइ में पांच से 12 दिसंबर तक खेला जाएगा।

World Weightlifting Championship में नहीं खेलेंगी ओलंपिक मैडलिस्ट मीराबाई चानू

टूर्नामेंट में पहले दिन भारत का मुकाबला

Asian Champions Trophyमें भारत को पहले ही दिन अभियान का आगाज करना है। टूर्नामेंट में चीन, कोरिया, जापान, थाईलैंड, मलेशिया भी भाग ले रहे हैं। इस साल एफआईएच की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुनी गईं सविता टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगी। डिफेंडर दीप ग्रेस इक्का उपकप्तान होंगी। टोक्यो ओलंपिक खेलने वाली फॉरवर्ड लालरेम्सियामी और शर्मिला देवी और मिडफील्डर सलीमा टेटे भी टीम में नहीं हैं। ये तीनों जूनियर टीम का हिस्सा हैं, जो पांचदिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में एफआईएच विश्व कप खेलेंगी।

Manika Batra Case: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में होगी जांच

टीम में ये खिलाड़ी शामिल

नमिता टोप्पो और लिलिमा मिंज टीम में शामिल हैं। फॉरवर्ड पंक्ति की कमान दो बार की ओलंपियन वंदना कटारिया और नवनीत कौर संभालेंगी। उनके साथ राजविंदर कौर, मरियाना कुजुर और सोनिका टीम में हैं। मिडफील्ड में सुशीला चानू पुखराम्बम, निशा, मोनिका, नेहा और ज्योति हैं। नवजोत कौर और सुमन देवी वैकल्पिक खिलाड़ी हैं और 18 सदस्यीय टीम में से किसी के चोटिल होने या कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें मौका मिलेगाा।

Weightlifting: डोपिंग में फंसी लंदन ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट

अच्छी टीम का चयन 

टीम के बारे में मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने कहा, ‘कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने और सीनियर खिलाड़ियों के जूनियर टीम से जुड़ने के बावजूद हमने महिलाAsian Champions Trophy के लिए अच्छी टीम चुनी है।’ भारत को पांच दिसंबर को थाईलैंड से और अगले दिन मलेशिया से खेलना है। इसके बाद आठ दिसंबर को गत चैम्पियन का और फिर चीन तथा जापान के साथ टक्कर होगी। फाइनल 12 दिसंबर को पूल की शीर्ष दो टीमों के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम को पिछली बार फाइनल में कोरिया से हार का सामना करना पड़ा था।

Share this…

Leave a Reply