नई दिल्ली। कप्तान रानी रामपाल की अगुवाई में भारतीय महिला Hockey टीम आज अर्जेंटीना के दौरे पर रवाना हो गई। भारतीय महिला हाॅकी टीम करीब एक साल के अंतराल के बाद अर्जेंटीना से फिर से मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया अर्जेंटीना दौरे पर कुल 8 मैच खेलेगी। जिनमें से 4 मैचों की टीम अर्जेंटीना टीम के खिलाफ होंगे। इससे पहले भारतीय टीम अर्जेंटीना की जूनियर और बी टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी।
Hockey India on Sunday named the 25-member Indian Women’s Hockey squad for the Argentina Tour (Sr. Women).
Visit https://t.co/5E1xBX3MuL to know more. #IndiaKaGame @IndiaSports @Media_SAI @CMO_Odisha @sports_odisha
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 3, 2021
Premier League: घर में क्रिसमस पार्टी, तोड़ा Corona प्रोटोकॉल
अर्जेंटीना टीम के खिलाफ भारतीय महिलाएं 26, 28, 30 और 31 जनवरी को मैच खेलने उतरेंगी। Hockey India और अर्जेंटीना के हॉकी संघ ने दोनों टीमों के लिए जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया है। भारतीय टीम एक होटल में ठहरेगी जहां खाने, टीम बैठकों आदि के लिए अलग से कमरे-हॉल होंगे। पूरी टीम का रवानगी से 72 घंटे पहले कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया। हॉकी इंडिया की ने कहा कि अर्जेंटीना पहुंचने पर टीम को क्वारंटाइन पर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन वह तब भी भारत और अर्जेंटीना की सरकारों के सुरक्षा और स्वास्थ्य उपायों का पालन करेगी।
ऑस्ट्रेलिया टीम में David Warner की वापसी
भारतीय महिला Hockey टीम की कप्तान रानी रामपाल की अगुवाई में भारतीय टीम अर्जेंटीना के दौर पर औपचारिक रूप से कोरोना काल के बाद पहली बार ग्राउंड पर उतरेगी। जुलाई में टोक्यो ओलंपिक खेले जाने हैं। ऐसे में अर्जेंटीना से ही भारतीय महिला Hockey टीम औपचारिक रूप से अपने ओलंपिक की तैयारियां शुरू करने जा रही है। टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा कि हमारी टीम इस मौके से काफी रोमांचित हैं। इससे हमें पता चलेगा कि बेंगलुरु में पांच महीने के राष्ट्रीय शिविर के बाद हम किस स्थिति में हैं।