ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना दौरे पर गई भारतीय महिला Hockey टीम का लगातार दूसरा मुकाबला भी बराबरी पर छूटा। अर्जेेंटीना की जूनियर टीम के खिलाफ हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम कई अहम मौके चूक गई। हालांकि कप्तान रानी रामपाल के अंतिम क्षणों में किए गए शानदार गोल की बदौलत भारतीय टीम मैच को ड्रॉ करवाने में सफल रही।
Cristiano Ronaldo बने सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी, रचा इतिहास
भारतीय Hockey टीम का यह लगातार दूसरा ड्रॉ मैच है। उसने दौरे का पहला मैच 2-2 से ड्रॉ खेला था। भारत ने आक्रामक शुरुआत की और पहले मिनट में ही पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन गुरजीत कौर के ताकतवर शॉट को अर्जेटीना गोलकीपर ने रोक दिया। इसके बाद पांचवें मिनट में दीप ग्रेस एक्का का पेनाल्टी कॉर्नर पर लिया गया शॉट बाहर चला गया।
Thailand Open 2021: प्रणाॅय दूसरे दौर में, साई प्रणीत-श्रीकांत टूर्नामेंट से बाहर
इसके तुरंत बाद अर्जेंटीनी टीम को तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से वह अंतिम वाले को गोल में बदलने में सफल रही। इस तरह से अर्जेंटीना ने 13वें मिनट में बढ़त हासिल कर ली थी। भारत ने दूसरे और तीसरे क्वार्टर में भी गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन वह अर्जेंटीनी गोल में सेंध लगाने में नाकाम रहा।
IPL 2021: ये है 8 टीमों के रिलीज और रीटेन किए खिलाड़ियों की सूची
भारतीय Hockey टीम को 37वें, 43वें, 48वें और 58वें मिनट में पेनल्टी कार्नर भी मिले, लेकिन आखिर में उसे 58वें मिनट में बराबरी का गोल करने में सफलता मिली। रानी ने यह गोल नवनीत कौर के पास पर किया। भारत अगला मैच 23 जनवरी को अर्जेंटीना बी टीम से खेलेगा।
जूनियर महिला Hockey टीम ने चिली को 4-2 से हराया
भारतीय जूनियर महिला Hockey टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आखिरी नौ मिनट में तीन गोल कर यहां चिली को 4-2 से शिकस्त दी। India की जीत में गगनदीप (51वें और 59वें मिनट) के दो गोल के अलावा मुमताज (21वें मिनट) और संगीता कुमारी (53वें मिनट) का योगदान रहा। चिली के लिए अमंडा मर्टिनेज (चौथे मिनट) डोमिंगा लुडेर्स (41वें मिनट) ने भी एक-एक गोल किया। चिली को मार्टिनेज के मैच के चौथे मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोलकर बढ़त दिला दी। Indian Hockey Team ने भी जवाबी हमला जारी रखा जिसे 21वें मिनट में पहजी सफलता मिली।