Junior Hockey World Cup खेलने भारत आएगी पाक टीम, हॉकी इंडिया ने कहा-पाकिस्तान ने सहमति दी

556
Pakistan team visit to India for Junior Hockey World Cup 2025, latest sports news
File Photo
Advertisement

नई दिल्ली। Junior Hockey World Cup : पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत का दौरा करेगी, मौका होगा जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का। पाकिस्तान ने इसके लिए सहमति दे दी है। हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने तमिलनाडु में होने वाले इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन Junior Hockey World Cup के लिए अपनी जूनियर टीम भेजने पर सहमति दे दी है।

Women Junior World Cup: भारतीय हॉकी टीम ने कोरिया को हराया, सेमीफाइनल में एंट्री

फिलहाल बिहार के राजगीर में चल रहे सीनियर हॉकी एशिया कप में पाकिस्तान ने अपनी टीम नहीं भेजी थी। ऐसे में कयास लगने लगे थे कि जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का भी पाकिस्तान बायकॉट कर सकता है। Junior Hockey World Cup तमिलनाडु के मदुरई और चेन्नई में 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा।

Junior Hockey Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को रौंदकर कब्जाया खिताब, रचा इतिहास

Hockey Asia Cup : बांग्लादेश ने चीनी ताइपे को 8-3 से रौंदा, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

भारत-पाकिस्तान पूल बी में

हॉकी एशिया कप से पाकिस्तान के हटने के बाद, Junior Hockey World Cup में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर अनिश्चितता थी। हालांकि, अब कन्फर्मेशन के बाद टूर्नामेंट तय शेड्यूल पर हो सकेगा। भारत और पाकिस्तान को चिली और स्विट्जरलैंड के साथ पूल बी में रखा गया है।

Commonwealth Weightlifting Championships में भारत की धाक, 13 पदकों के साथ मेडल टेली में जीती टॉप पोजिशन

पाकिस्तान अपनी टीम भेजने को तैयार

भोल नाथ सिंह ने मीडिया से कहा-

पाकिस्तान ने सहमति दी है कि वे अपनी जूनियर हॉकी टीम को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए भेजेंगे, जो चेन्नई और मदुरई में होगा।

भारतीय हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी असलम शेरखान ने एशिया कप में पाकिस्तान के नहीं खेलने पर कहा-

पाकिस्तान को टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहिए था। भारत में डरने की कोई बात नहीं है। देश खेल और संस्कृति के मामले में बहुत अच्छा है। यहां सुरक्षा में चूक का सवाल ही नहीं।

21 सितंबर को भारत सरकार ने इजाजत दी

पिछले हफ्ते, भारत सरकार ने नई स्पोर्ट्स पॉलिसी में पाकिस्तान के साथ मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में भारत को खेलने की इजाजत दी थी। इसमें कहा गया कि भारतीय एथलीट्स और टीमों को उन अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भाग लेने दिया जाएगा, जिनमें पाकिस्तान की टीमें या खिलाड़ी भी हों। हालांकि, भारत पाकिस्तान में होने वाले किसी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा, साथ ही दोनों देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज या मैच नहीं होंगे।

Share this…