गांधीनगर। National Games 2022 अपने अंतिम चरण में है। नेशनल गेम्स पुरुष हॉकी का फाइनल मुकाबला आज उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज से लेकर नॉकआउट तक शानदार खेला दिखाया है। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।
#Hockey legend, and Sports Minister of Haryana, Shri Sandeep Singh marked his presence at the Major Dhyanchand Hockey Ground, Rajkot ahead of the Men’s semifinal between #Haryana and #Karnataka at the #36thNationalGames#NationalGames #UnityThroughSports #JudegaIndiaJitegaIndia pic.twitter.com/pOnpO8WkJS
— National Games Gujarat (@Nat_Games_Guj) October 10, 2022
National Games 2022 में कर्नाटक ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में पहले और चौथे क्वार्टर में किए गोलों की बदौलत सोमवार को हरियाणा पर 3-1 से जीत हासिल की। कर्नाटक को चौथे ही मिनट में अभरन सूदेव ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर बढ़त दिलाई, लेकिन दूसरे क्वार्टर में कोहिनूर प्रीत सिंह ने गोल कर हरियाणा को 1-1 की बराबरी दिला दी। चौथे क्वार्टर में कर्नाटक ने धावा बोला निकिन थिमैय्या (47) और हरीश कुमार (51) ने गोल कर कर्नाटक को जीत दिला दी।
FIFA U-17 World Cup: आगाज आज से, अमेरिका को चुनौती देगा भारत
रोमांचक टाईब्रेकर में सेमीफाइल जीता उत्तरप्रदेश
पुरुष हॉकी का दूसरा सेमीफाइनल उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। जिसमें कड़े संघर्ष में यूपी ने महाराष्ट्र को सडन डेथ में शिकस्त दी। निर्धारित समय तक मैच 3-3 की बराबरी पर रहा। इसके बाद शूटआउट में भी दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं। अंत में सडन डेथ में ललित उपाध्याय के गोल की बदौलत यूपी ने महाराष्ट्र को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। यूपी के लिए सुमित, सुनील यादव और मनीष यादव ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
Action from a power-packed Men’s #Hockey🏑semi-final between Maharashtra and Uttar Pradesh at Dhyanchand Hockey Ground, #Rajkot.#NationalGames #UnityThroughSports #JudegaIndiaJitegaIndia #NationalGamesGujarat #GetSetGujarat #NationalGames2022 #hockeyindia #menshockey #semifinal pic.twitter.com/M9icEaw2Y7
— National Games Gujarat (@Nat_Games_Guj) October 10, 2022
National Games 2022 में शुरूआती दौर में यूपी की टीम एक समय 3-0 की बढ़त पर थी लेकिन महाराष्ट्र ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर 3-3 की बराबरी पर ला खड़ा किया। महाराष्ट्र के लिए अनिकेत और नियाज रहीम ने गोल दागे। इसके बाद मैच शूट आउट में चला गया, यहां भी दोनों टीमें 2-2 गोल दागकर बराबरी पर रहीं। इसके बाद सडन डेथ में ललित उपाध्याय ने यूपी की जीत की उम्मीदों को मुकाम तक पहुंचाया।