Men’s Hockey Asia Cup: भारतीय टीम की कमान रुपिंदर पाल को, उपकप्तान बने बीरेंद्र लाकड़ा

0
173
Men's Hockey Asia Cup Rupinder Pal Singh will lead the Indian team, Birender Lakra will be the vice-captain latest sports news in hindi
Pic Credit: @TheHockeyIndia

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के जर्काता में 23 मई से एक जून तक होने वाले Men’s Hockey Asia Cup में भारतीय टीम के अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह संन्यास से वापसी करने जा रहे हैं। वे भारतीय टीम में बतौर कप्तान अपनी भूमिका निभाते नजर आएंगे। उनके साथ में बीरेंद्र लाकड़ा को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Thomas and Uber Cup: श्रीकांत और प्रणॉय की धूम, भारत ने कनाडा को पीटा

वहीं, भारतीय टीम में कोच की भूमिका में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सरदार सिंह को चुना गया है। सरदार सिंह पहली बार किसी टुर्नामेंट में कोच की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले साल टोक्यो ओलिंपिक खेलने के बाद अपने संन्यास की घोषणा की थी।

Madrid Open: अल्कारेज नए चैंपियन, फाइनल में ज्वेरेव को हराया

लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने बाद में भारतीय टीम में अपने आप को टीम में चुने जाने के लिए रखा हुआ था। एशिया कप में इस बार भारतीय टीम की ओर से हरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह और पीआर श्रीजेश जैसे स्टार खिलाडी़ नहीं खेल पाएंगे। भारतीय हॉकी संघ ने इस बार एशिया कप के लिए अपनी दूसरी श्रेणी की टीम को चुना है।

IPL 2022: Lucknow Super Giants और Gujarat Titans में भिड़ंत आज, जो जीता पहुंचेगा टॉप पर

8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा

23 मई से शुरु होने जा रहे Men’s Hockey Asia Cup में 4-4 टीमों को 2 ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, जापान और इंडोनेशिया होंगे। वहीं, ग्रुप-बी में बांग्लादेश, मलेशिया, ओमान और साउथ कोरिया को रखा गया है। 8 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 1 जून को खेला जाएगा।

IPL 202: बुमराह की मेहनत बेकार, Kolkata Knight Riders से हारी मुम्बई

Men’s Hockey Asia Cup में जाने वाली भारतीय टीम

गोलकीपर: सूरज करकेरा और पंकज कुमार रजक

डिफेंडरः रुपिंदर पाल सिंह कप्तान, बीरेंद्र लाकड़ा उपकप्तान, अभिषेक लाकड़ा, मंजीत, यशदीप सिवाच, दीपसन टिर्की, राजकुमार पाल, विष्णुकांत सिंह, मरीस्वरेन शक्तिवेल, सिमरनजीत सिंह और शेष गौड़ा बीएम।

मिडफील्डरः विष्णुकांत सिंह, मारीस्वरेन एस, राज कुमार पाल, सिमरनजीत सिंह और शेषे गौडा बीएम।

फारवर्डः पवन राजभर, अभारण सुदेव, एस वी सुनील, उत्तम सिंह, एस कार्ती।

स्टैंडबायः पवन, परदीप सिंह, अंकित पाल और अंगद बीर सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here