Junior Hockey World Cup: भारतीय महिला टीम की कमान संभालेंगी लालरेमसियामी

0
664

नई दिल्ली। महिलाओं के जूनियर हॉकी वर्ल्डकप (Junior Hockey World Cup) का आगाज 5 दिसंबर से साउथ अफ्रीका में होगा। इस विश्वकप के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तानी लालरेमसियामी करेंगी। टोक्यो ओलंपिक 2020 में वो भारतीय महिला हॉकी टीम का हिस्सा थीं और देश के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम चौथे स्थान पर रही थी और पदक हासिल करने से चूक गई थी।

IPL : RCB के कप्तान बन सकते हैं डेविड वार्नर

16 टीमें टूर्नामेंट में लेंगी भाग 

Junior Hockey World Cup टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल हो रही हैं। 2016 में जूनियर वर्ल्डकप अपने नाम करने वाली अर्जेंटीना की टीम फिर से अपने प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी। भारत की कप्तानी लालरेमसियामी और उपकप्तानी इशिका चौधरी के पास होगी। जूनियर टीम में सलीमा टेटे और शर्मिला देवी को भी शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी भी सीनियर हॉकी टीम का हिस्सा थीं।

T20 World Cup 2021 में पैसों की बारिश, चैंपियन को मिले 12 करोड़, तो टीम इंडिया को मिले इतने रुपए

एक मजबूत टीम का चयन 

महिला हॉकी टीम के कोच जेनेके शॉपमैन ने कहा “अंतिम 18 खिलाड़ियों का चयन करना काफी मुश्किल था, क्योंकि कोर 28 में शामिल सभी खिलाड़ियों ने पिछले कुछ महीनों में लगातार मेहनत की है और काफी सुधार किया गया है। हालांकि हमें लगता है कि हमने एक सशक्त टीम का चयन किया है, जो जूनियर वर्ल्डकप में किसी भी टीम के साथ मुकाबला कर सकती है।”

Ravi Shastri ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के साथ की नई पारी की शरुआत

भारतीय टीम से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद 

उन्होंने कहा कि सीनियर टीम की कुछ खिलाड़ियों का अनुभव और युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा भारत की सबसे बेहतरीन टीम बनाती हैं। यह टीम बहुत उत्साहित है क्योंकि वो लंबे समय से इंटरनेशनल स्तर पर खेलने के लिए इंतजार कर रही हैं। हम इस मौके का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। इस टूर्नामेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 में रहा था। इस साल भारत ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

रूस से होगा भारत का पहला मैच

ग्रुप सी में भारत का पहला मैच 6 दिसंबर को रूस के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम इंडिया का सामना सात दिसंबर को डिफेंडिंग चैंपियन अर्जेंटीना से होगा। रॉबिन लीग में भारत का तीसरा मैच नौ दिसंबर को जापान से होगा। नॉकआउट मैचों का आयोजन 10 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच होगा।

Junior Hockey World Cup के लिए भारतीय टीम

लालरेमसियामी (कप्तान), इशिका चौधरी (उपकप्तान), बिचु देवी खरीबाम (गोलकीपर), खुशबू (गोलकीपर), अक्षता अबसो ढेकाले, प्रियंका, मरीना लालरामनघाकी, अजमीना कुजूर, बलजीत कौर, रीत, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी, ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका, मुमताज खान, संगीता कुमारी, जीवन किशोरी टोप्पो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here