Junior Hockey World Cup का ड्रॉ जारी, भारत-पाकिस्तान दोनों एक ग्रुप में, 24 टीमों में खिताबी भिड़ंत

1005
Junior Hockey World Cup draw released, India-Pakistan in same group, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Junior Hockey World Cup : जूनियर हॉकी विश्व कप (FIH Hockey Junior Men’s World Cup) का ड्रॉ जारी कर दिया गया है। मेजबान भारत को विश्व कप के पूल बी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकस्तान, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ जगह मिली है। जूनियर हॉकी विश्व कप का आयोजन इस वर्ष 10 दिसंबर से चेन्नई और मदुरै में किया जाएगा। लुसाने स्थित एफआईएच मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में टूर्नामेंट का ड्रॉ निकाला गया।

Junior Hockey World Cup में इस बार 24 टीमें भाग ले रही हैं। जर्मनी मौजूदा जूनियर पुरुष हॉकी विश्व चैंपियन है जिसने 2023 चरण के फाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड सातवां खिताब जीता था।

World University Games : जयपुर के यशवर्धन भारतीय बास्केटबॉल टीम में शामिल, राजस्थान यूनिवर्सिटी से एकमात्र चयन

टीमों के पूल – टूर्नामेंट डिवीजन

पूल टीमें
A जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, आयरलैंड
B भारत, पाकिस्तान, चिली, स्विट्जरलैंड
C अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, जापान, चीन
D स्पेन, बेल्जियम, मिस्र, नामीबिया
E नीदरलैंड, मलेशिया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रिया
F फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, बांग्लादेश

RCA एड हॉक कमेटी में बड़ा बदलाव, बिहाणी को हटाया, दीनदयाल कुमावत बने संयोजक

पहली बार 24 टीमों की भागीदारी

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष तैयब इकराम ने हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह और हॉकी इंडिया के महानिदेशक आरके श्रीवास्तव के साथ ड्रॉ समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर इकराम ने कहा, ’बहुत खुशी की बात है कि हम पहली बार 24 टीमों वाले FIH Junior Hockey World Cup की ओर यात्रा शुरू कर रहे हैं। यह उभरते देशों सहित सभी देशों के युवाओं को सशक्त बनाने की एफआईएच रणनीति का एक हिस्सा है और यह टूर्नामेंट इस दिशा में पहला कदम होगा।’

Neeraj Chopra फिर बने वर्ल्ड नंबर 1, जेवलिन थ्रो वर्ल्ड रैंकिंग में एंडरसन पीटर्स को पछाड़ा

दुनिया के लिए महत्वपूर्ण चरण

हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ ने कहा, ’हॉकी की दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि हम 24 देशों की भागीदारी वाले पहले FIH Junior Hockey World Cup के लिए पूल ड्रॉ कर रहे हैं। भारत में इस आयोजन से युवाओं में हॉकी के प्रति और आकर्षण बढ़ेगा।

Share this…