Junior Hockey Championship कल से, 30 टीमें भाग लेंगी, नए फॉर्मेट पर खेला जाएगा टूर्नामेंट

544
Junior Hockey Championship from tomorrow, 30 teams will participate, new format, latest Sports Update
Advertisement

जालंधर। Junior Hockey Championship : हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आगाज मंगलवार से जालंधर में होगा, जिसमें देशभर की 30 टीमें हिस्सा लेंगी। खास बात यह है कि इस बार Junior Hockey Championship नए डिवीजन आधारित प्रारूप में खेली जाएगी। यह व्यवस्था इस साल की शुरुआत में सीनियर, सब-जूनियर पुरुष, महिला और जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी लागू हो चुकी है।

AUS vs SA: छक्के पर छक्के ठोक कर तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के नए सिक्सर किंग बने टिम डेविड

डिवीजन और प्रमोशन-रिलिगेशन सिस्टम

Junior Hockey Championship में भाग लेने वाली टीमों को तीन डिवीजन — डिवीजन ‘A’, डिवीजन ‘B’ और डिवीजन ‘C’ में बांटा गया है। इसमें टीमों को अपने प्रदर्शन के आधार पर अगले साल ऊपरी डिवीजन में प्रमोशन या निचले डिवीजन में रिलिगेशन का मौका मिलेगा।

  • डिवीजन ‘A’: देश की 12 सर्वश्रेष्ठ जूनियर पुरुष टीमें, जिनमें गत विजेता पंजाब, उपविजेता उत्तर प्रदेश और तीसरे स्थान पर रही हरियाणा शामिल हैं।

  • डिवीजन ‘B’: केवल लीग मैच होंगे, जिसमें शीर्ष 2 टीमें अगले साल डिवीजन ‘A’ में पहुंचेंगी, जबकि निचली 2 टीमें डिवीजन ‘C’ में चली जाएंगी।

  • डिवीजन ‘C’: 4-4 टीमों के दो पूल, जहां शीर्ष 2 टीमें अगले साल डिवीजन ‘B’ में खेलेंगी।

Sports: क्रीड़ा भारती ने लिया खेलों के भारतीय स्वरूप को बचाने का संकल्प, किया खेल संस्कृति के पुनर्जागरण का आह्वान

मैच शेड्यूल

  • डिवीजन ‘A’ के पूल मैच 16 अगस्त से शुरू होंगे, जबकि 20 से 23 अगस्त के बीच क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे।

  • डिवीजन ‘B’ के मैच 12 से 16 अगस्त तक होंगे।

  • डिवीजन ‘C’ के मुकाबले भी लीग प्रारूप में खेले जाएंगे।

DCA Jalore : जिला स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, जालोर A रोमांचक संघर्ष में 1 रन से जीती

हॉकी इंडिया अध्यक्ष का बयान

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा,

Junior Hockey Championship भारतीय हॉकी के भविष्य के लिए बेहद अहम हैं। इस नए प्रारूप में खेलकर युवा खिलाड़ियों को उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा का अनुभव मिलेगा, जो उनके खेल को और निखारेगा।”

Share this…