ओमान। Junior Hockey Asia Cup के फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर खिताब जीत लिया है। पाकिस्तान को हराते ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत ने जूनियर हॉकी एशिया कप का खिताब चार बार जीत लिया है। आठ साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट को देखने के लिए भारी तादाद में भारत और पाकिस्तान के प्रशंसक जुटे थे। मैच के अंतिम क्षणों में पाकिस्तानी टीम ने वापसी की कोशिश की, लेकिन बाजी भारतीय टीम के हाथ लगी।
French Open 2023: टूर्नामेंट का दूसरा दौर समाप्त, इन स्टार खिलाड़ियों ने किया तीसरे दौर में प्रवेश
भारतीय खिलाडिय़ों का रहा पूरे मैच में दबदबा
पाकिस्तान के खिलाफ Junior Hockey Asia Cup के इस पूरे मैच में भारतीय प्लेयर्स ने कमाल का खेल दिखाया। भारत के लिए अंगद बीर सिंह ने 12वें मिनट में, अराइजीत सिंह हुंडल ने 19वें मिनट में गोल दागे जबकि भारत के पूर्व मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमेंस की कोचिंग वाली पाकिस्तानी टीम के लिए एकमात्र गोल 37वें मिनट में बशारत अली ने किया।
Ambati Rayudu:अनिल कुंबले का बड़ा बयान, बोले-टीम इंडिया ने की रायडू के साथ नाइंसाफी
भारत ने चौथी बार जीता है खिताब
भारत ने 2004, 2005 और 2015 के बाद यह Junior Hockey Asia Cup का खिताब चौथी बार जीता है जबकि पाकिस्तान 1987, 1992 और 1996 में चैम्पियन रह चुका है। दोनों टीमें इससे पहले तीन बार जूनियर पुरूष हॉकी एशिया कप के फाइनल में भिड़ चुकी हैं। पाकिस्तान ने 1996 में जीत दर्ज की जबकि 2004 में भारत विजयी रहा। भारत ने पिछली बार मलेशिया में खेले गए टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 6-2 से हराकर खिताब जीता था।
Thailand Open: युवा शटलर किरण जॉर्ज का धमाल, चीनी खिलाड़ी को हराकर किया बड़ा उलटफेर
8 साल बाद हो रहा टूर्नामेंट
Junior Hockey Asia Cup का आयोजन आठ साल बाद हो रहा है। कोरोना महामारी के कारण 2021 में इसका आयोजन नहीं हुआ था। भारत ने आक्रामक शुरुआत करके पाकिस्तानी गोल पर पहले ही क्वार्टर में कई हमले किए। भारत को 12वें मिनट में पहली कामयाबी अंगद बीर ने दिलाई। दूसरे क्वार्टर में भी गेंद को भारतीय टीम ने अपने पास रखा।
WTC Final के लिए तैयार हुई टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
भारतीय प्लेयर्स ने दिखाया शानदार खेल
भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति के शानदार मूव को अराइजीत ने फिनिशिंग देते हुए 19वें मिनट में दूसरा फील्ड गोल दागा। Junior Hockey Asia Cup में यह उनका आठवां गोल था। हाफटाइम से पहले पाकिस्तान के शाहिद अब्दुल ने सुनहरा मौका बनाया लेकिन गोल के सामने से उनके शॉट को भारतीय गोलकीपर मोहित एच एस ने पूरी मुस्तैदी से बचाया। दूसरे हाफ में पाकिस्तानी टीम ने आक्रामक वापसी की और इसका फायदा उसे तीसरे क्वार्टर के सातवें मिनट में मिला जब शाहिद अब्दुल ने सर्कल के भीतर से भारतीय डिफेंडरों को छकाते हुए गोल के दाहिनी ओर खड़े बशारत को गेंद सौंपी और उन्होंने भारतीय गोलकीपर को चकमा देकर गोल कर दिया।
IPL 2023: इन खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, बिना एक भी मैच खेले ले गए करोड़ों
पाकिस्तान ने गंवाए मौके और हाथ से छूटा मैच
पाकिस्तान को 50वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन टीम बराबरी का गोल नहीं कर सकी। वहीं चार मिनट बाद लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान दोनों Junior Hockey Asia Cup में अपराजेय रहे हैं । दोनों का सामना लीग चरण में भी हुआ था लेकिन वह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था। भारत बेहतर गोल औसत के आधार पर लीग स्टेज में टॉप पर रहा था।