Hockey : ऑस्ट्रेलिया से ’लड़कर’ हारी भारतीय महिला हॉकी टीम, 2-0 से मिली शिकस्त

66
Indian women's hockey team lose against Australia by 2-0, Latest Sports update
Advertisement

पर्थ। Hockey : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले हॉकी मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम को 2-0 से हार झेलनी पड़ी। मैच में भारतीय टीम ने संघर्ष तो खूब किया और ऑस्ट्रेलिया के हमलों को भी बखूबी नाकाम किया। लेकिन भारतीय टीम हॉकीरूज के अभेध किले को भेदने में नाकाम रही। 3 इंटरनेशनल Hockey मुकाबलों की सीरीज का यह पहला मैच था। सीरीज का दूसरा मुकाबला भी पर्थ के इसी स्टेडियम में शनिवार को खेला जाएगा।

🔹 पहले क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया को बढ़त

मैच की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और भारत की रक्षा पंक्ति पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। नौवें मिनट में कोर्टनी शॉनेल ने पहला गोल कर ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वह इसे गोल में नहीं बदल सकी।

Hockey : भारत-ऑस्ट्रेलिया हॉकी सीरीज की पहली भिड़ंत आज, सलीमा टेटे की कप्तानी में उतरेगी टीम

🔹 दूसरे क्वार्टर में भारत ने की बराबरी की कोशिश

दूसरे क्वार्टर में भारतीय महिला Hockey टीम ने मजबूत इरादों के साथ मैदान में वापसी की और बराबरी का गोल करने की कोशिशें तेज कर दीं। भारत को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन उन्हें गोल में तब्दील नहीं किया जा सका। हालांकि भारत का प्रभाव खेल पर बढ़ता गया, फिर भी टीम पहले हाफ के अंत में 1-0 से पीछे रही।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : रुक्मणी बिरला और सेंट जेवियर की शानदार जीत, फलक भौकाल का हरफनमौला प्रदर्शन

🔹 मैच के अंतिम चरण में दूसरा झटका

तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दोनों को एक-एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, पर स्कोर में बदलाव नहीं हुआ। यह क्वार्टर भारत के लिए निर्णायक अंतिम क्वार्टर की नींव बन गया। 52वें मिनट में ग्रेस स्टीवर्ट ने दूसरा गोल दाग कर भारत की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से जीत दिलाई।

IPL : युजवेंद्र चहल की रिकॉर्ड हैट्रिक, युवराज सिंह की बराबरी, सुुनील नरेन को छोड़ा पीछे

🔹 दो अभ्यास मैचों के बाद सीनियर टीम से टक्कर

इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेले थे, लेकिन यह मुकाबला मुख्य ऑस्ट्रेलियाई Hockey टीम से पहला था। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बड़े टूर्नामेंट्स की तैयारी का अहम हिस्सा मानी जा रही है।

Share this…