भुवनेश्वर। Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम अगले दो दिनों तक एफआईएच प्रो लीग के अपने दो अहम मुकाबलों में नीदरलैंड्स का सामना करेगी। हालांकि ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड्स ने युवा टीम भारत भेजी है। लेकिन नीदरलैंड्स के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए भारत के लिए इस चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा।
PV Sindhu और श्रीकांत कोरिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में, लक्ष्य-मालविका हारे
भारत के लिए राहत की बात है कि ओलंपिक Hockey विजेता टीम का कोई भी सदस्य फिलहाल नीदरलैंड्स की टीम में नहीं है। ओलंपिक के दौरान हुए भारत-नीदलैंड्स मुकाबले में नीदरलैंड्स ने 5-1 से जीत दर्ज की थी। हालांकि एफआईएच प्रो लीग में टीम इंडिया ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम छह मैच में 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर चल रही है। दूसरी तरफ, नीदरलैंड्स की टीम छह मैच में 17 अंक के साथ शीर्ष पर है।
UEFA Champions League: बेंजेमा की हैट्रिक, रियल मैड्रिड ने चेल्सी को हराया
भारतीय Hockey टीम की कमासन अनुभवी गोलकीपर सविता के हाथों में है। सविता का कहना है, ’बेशक नीदरलैंड्स दुनिया की नंबर एक टीम है, लेकिन अगर हम हमारे पिछले मैच को देखें तो ओलपिक का पहला मैच था तो पहले हाफ के दोनों टीम 1-1 से बराबर थीं। दूसरे हाफ में हमने गलतियां की। उन्होंने कहा, ’अब टीम काफी रोमांचित है कि हमें एक बार फिर नीदरलैंड्स से खेलने का मौका मिल रहा है और वह भी स्वदेश में इसलिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’ सविता ने कहा, ’हमारा ध्यान अपनी टीम पर है लेकिन हमें विपक्ष का सम्मान करने और उनकी ताकत तथा कमजोरियों पर काम करने की जरूरत है।
IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी लीग से बाहर
Hockey: रानी रामपाल की महिला टीम में वापसी
भारतीय महिला Hockey की स्टार रानी रामपाल की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। रानी को एफआईएच प्रो हॉकी लीग के आगामी मैचों के लिए टीम में जगह मिली है। हालांकि रानी की वापसी के बाद भी टीम की कमान गोलकीपर सविता के पास ही रहेगी। भारतीय टीम को शुक्रवार और शनिवार को लगातार दो मैच खेलने हैं। दोनों ही मैच भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले जाएंगे। टीम में नए चेहरे के तौर पर महिमा चौधरी और ऐश्वर्या राजेश चव्हाण को भी शामिल किया गया है। महिमा को बतौर मिडफील्डर और ऐश्वर्या को स्ट्राइकर के तौर पर टीम में जगह मिली है।










































































