FIH Pro League के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित, इन दो नए चेहरों को किया शामिल 

0
425
Advertisement

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने साउथ अफ्रीका में मेजबान टीम और फ्रांस के खिलाफ होने वाले एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) मुकाबलों के लिए गुरुवार को मनप्रीत सिंह की अगुआई में 20 सदस्यीय भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी। टीम में जुगराज सिंह और अभिषेक के रूप में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है।

Pro kabaddi league : पटना पाइरेट्स के सामने तमिल थलाइवाज की चुनौती

8 से 13 फरवरी के बीच होंगे मैच 

साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में 8 से 13 फरवरी के बीच होने वाले इन मुकाबलों के लिए हरमनप्रीत सिंह को भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है। अनुभवी खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम में तोक्यो ओलंपिक में एतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम के 14 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

U-19 Cricket World Cup: श्रीलंका को 4 रन से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान

8 फरवरी को भारत का पहला मुकाबला फ्रांस से होगा 

भारतीय टीम बेंगलुरू से 4 फरवरी को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी। टीम को आठ फरवरी को पहले मैच में फ्रांस का सामना करना है जबकि अगले दिन उसकी भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होगी। टीम 12 फरवरी को दोबारा फ्रांस से भिड़ेंगी, जबकि अगले दिन मेजबान टीम का सामना करेगा। ये सभी मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे से खेले जाएंगे।

Pro Kabaddi League-2021: पुणेरी पलटन ने यूपी के योद्धाओं को दी पटखनी

जुगराज और अभिषेक को मिला मौका 

हॉकी टीम में युवा ड्रैग फ्लिकर जुगराज और फारवर्ड अभिषेक के रूप में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है। पंजाब के अमृतसर के अटारी के रहने वाले जुगराज को जनवरी 2022 में पहली बार सीनियर राष्ट्रीय शिविर में जगह मिली थी। उन्होंने पहली हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) की ओर से खेलते हुए प्रभावित किया था।

जूनियर कार्यक्रम का हिस्सा रहे हैं अभिषेक 

स्ट्राइकर की भूमिका निभाने वाले अभिषेक भारत के जूनियर कार्यक्रम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2017 और 2018 में सुल्तान आफ जोहर कप में भारतीय की जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जुगराज की तरह हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले अभिषेक ने भी पंजाब नेशनल बैंक की ओर से अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहली बार सीनियर राष्ट्रीय शिविर में जगह बनाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here