नई दिल्ली। Hockey : एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण के लिए भारतीय पुरुष Hockey टीम का ऐलान कर दिया गया है। हॉकी इंडिया ने गुरुवार को 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की। 7 से 22 जून तक नीदरलैंड के एम्सटेलवीन और बेल्जियम के एंटवर्प में खेले जाने वाले इन मुकाबलों में हरमनप्रीत सिंह एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे। जबकि मिडफील्डर हार्दिक सिंह को उपकप्तान बनाया गया है।
🚨 𝗦𝗤𝗨𝗔𝗗 𝗔𝗟𝗘𝗥𝗧 🚨
Introducing our Indian Men’s Hockey Team for the Europe leg of the FIH Pro League 2024–25!
Get ready for top-tier action and electric moments on the turf! 🏑#HockeyIndia #IndiaKaGame
.
.
.@CMO_Odisha @IndiaSports @sports_odisha @Media_SAI pic.twitter.com/rFpIDt6pPD— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 22, 2025
भारतीय पुरुष Hockey टीम अपने यूरोपीय चरण की शुरुआत 7 और 9 जून को नीदरलैंड के खिलाफ करेगी। इन दो मैचों के बाद 11 और 12 जून को भारत को एम्सटेलवीन के वैगनर स्टेडियम में अर्जेंटीना के खिलाफ खेलना है। जबकि 14 और 15 जून को भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए एंटवर्प पहुंचेगी। 21 और 22 जून को भारत को आखिरी दो मुकाबले मेजबान बेल्जियम के खिलाफ खेलने हैं।
Sai Sudharsan ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, लगातार दो सीजन में धुंआधार बल्लेबाजी
भारतीय पुरुष Hockey टीम – पूरा स्क्वाड
गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा
डिफेंडर: सुमित, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, नीलम संजीप जेस, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जरमनप्रीत सिंह, संजय, यशदीप सिवाच
मिडफील्डर: राज कुमार पाल, नीलकंठ शर्मा, हार्दिक सिंह (उपकप्तान), राजिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह
फॉरवर्ड: गुरजंत सिंह, अभिषेक, शिलानंद लाकड़ा, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह
French Open 2025 : सुमित नागल क्वालिफाइंग राउंड के दूसरे दौर से बाहर
अंक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर
भारतीय Hockey टीम ने इस साल की शुरुआत में भुवनेश्वर में एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 का घरेलू चरण खेला था। भारत को यहां 8 में से 5 मैचों में जीत के साथ 15 अंक मिले। फिलहाल टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
हॉकी वर्ल्ड कप 2026 के लिए अहम सीजन
वर्तमान प्रो लीग सीजन पुरुष Hockey विश्व कप 2026 को देखते हुए और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। दरअसल, सीजन के अंत में टॉप करने वाली टीम के लिए वर्ल्ड कप में एक बर्थ सुरक्षित रखी जाती है। टीम के हेड कोच क्रेग फुल्टन ने टीम के चयन पर कहा, ’हम इस बार टीम में थोड़ा और अनुभव चाहते थे और मैं चयन से वास्तव में खुश हूं। टीम अच्छी तरह से प्रशिक्षण ले रही है और हम जितना संभव हो सके उतना प्रयास करने और प्रो लीग जीतने की कोशिश कर रहे हैं।’