चिली दौरे पर 6 मुकाबले खेलेगी भारतीय Junior Women’s Hockey टीम

0
677

नई दिल्ली। 2019 में अपना आखिरी टूर्नामेंट खेलने वाली भारतीय जूनियर महिला Hockey टीम इस साल के अंत में होने वाले विश्व कप की तैयारीयों की शुरूआत करने के लिए 17 और 18 जनवरी को चिली दौरे पर चिली की जूनियर हाॅकी टीम के खिलाफ मैच खेलेगी। भारतीय टीम इसी दौरे पर 20, 21, 23 और 24 जनवरी को चिली की सीनियर टीम के खिलाफ भी 4 मैच खेलेगी।

Jaipur Marathon: फिटनेस के लिए वैलेंटाइन डे पर दौड़ेगा जयपुर

विश्व कप की तैयारी भी कर पाएंगे- सुमन देवी

भारतीय जूनियर महिला Hockey टीम की कप्तान सुमन देवी थाउडम का कहना है, चिली दौरे के दौरान हम वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर पाएंगे। इस दौरे के लिए हम काफी उत्साहित हैं। हम सभी को उम्मीद है कि हमारे लिए यह दौरा सफल होगा। कोविड-19 महामारी के कारण हमने कई महीनों से कोई मुकाबला नहीं खेला है और इसी दौरे पर हम विश्व कप की तैयारी भी कर पाएंगे।

खिलाड़ियों को रेल किराए में मिले रियायत : Kiren Rijiju

भारतीय कप्तान सुमन देवी ने Hockey India को धन्यवाद देते हुए कहा, हाॅकी इंडिया के प्रयासों के कारण ही हम एक बार फिर प्रोफेशनल हॉकी खेलने को तैयार हैं। यह दौरा बिल्कुल सही समय पर अया है। इतने दिन खेल से दूर रहना मुश्किल था।

Corona के कारण कोपा फुटबॉल का सेमीफाइनल स्थगित

पिछले कुछ महीनों में हमने अच्छा अभ्यास किया है। जनवरी में हाने वाले चिली दौरे से हमें अप्रैल में आयोजित होने वाले एशिया कप के लिए तैयारी करने में भी सहायता प्राप्त होगी। इस दौरे के साथ हम लंबे ब्रेक के बाद अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार हैं।

भारतीय एथलेटिक्स सेशन की शुरूआत फरवरी से

भारतीय महिला 24 सदस्यीय Hockey टीम  

सुमन देवी थाउडम (कप्तान), इशिका चैधरी (उप-कप्तान), गोलकीपर- खुशबू और राशनप्रीत कौर, डिफेंडर- सुषमा कुमारी, प्रियंका, महिमा चौधरी , अक्षता धेकाले और गगनदीप कौर, मिडफील्डर- अजमीना कुजूर, मरियाना कुजूर, प्रभलीन कौर, बलजीत कौर, वैष्णवी फाल्के, रीत, चेतना, और प्रीति, फाॅरवर्ड- रुतुजा पिसल, जीवन किशोरी टोप्पो, ब्यूटी डुंगडुंग, मुमताज खान, दीपिका, संगीता कुमारी और लालरिंदिकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here