नई दिल्ली। Hockey : चार देशों के Hockey टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने मेजबान अर्जेंटीना पर रोमांचक जीत दर्ज की। भारत के लिए गोलकीपर और कप्तान निधि ने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार चार गोल बचाए। उनके इस प्रदर्शन के दम पर भारत नेअर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में 2-0 से शिकस्त दी। इससे पहले निर्धारित समय तक दोनों टीमों के बीच मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा था।
𝙊𝙪𝙧 𝙅𝙪𝙣𝙞𝙤𝙧 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙣𝙞𝙮𝙖𝙖𝙣 𝙢𝙖𝙠𝙚 𝙞𝙩 3 𝙞𝙣 3.🇮🇳
This time its Argentina and this time its Kanika again. 4th goal for her in 3 matches, India drew level after Argentina took the lead. 🏑
Match went to shootout and Team India wins it comfortably with a 0-2… pic.twitter.com/VL8WU5i1wb
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 28, 2025
निर्धारित समय के दौरान मैच में भारत के लिए एकमात्र गोल 44वें मिनट में कनिका ने किया। जबकि लालरिनपुई और लालथंतलुआंगी ने शूटआउट में गोल दागकर भारत को Hockey टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में जीत दिलाई। इस जीत से टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।
मैच में अर्जेंटीना ने अच्छी शुरुआत की। मिलग्रोस डेल वैले (10वें मिनट) ने घरेलू टीम को पहले क्वार्टर में बढ़त दिलाई। इसके बाद भी अर्जेंटीना ने भारत पर दो क्वार्टर तक दबाव बनाए रखा। लेकिन तीसरे क्वार्टर में कनिका के गोल के दम पर भारत ने Hockey मैच में बराबरी की। चौथे क्वार्टर में भी भारतीय डिफेंस ने बेहतर प्रदर्शन किया। भारत का अगला मुकाबला शुक्रवार को चिली से होगा।