नई दिल्ली। Hockey : भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम बुधवार को बर्लिन के लिए रवाना हुई। टीम बर्लिन में 21 से 25 जून तक होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। यह प्रतियोगिता इस साल के अंत में होने वाले विश्व कप की तैयारी का हिस्सा है। कप्तान अराइजीत सिंह हुंडल के नेतृत्व में भारतीय टीम बेंगलुरु से रवाना हुई। आमिर अली टीम के उप कप्तान हैं। भारतीय टीम 21 जून को मेजबान जर्मनी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
Women t20 World Cup 2026 का पूरा शेड्यूल, वेन्यू और ग्रुप की पूरी लिस्ट यहां देखें
इस Hockey टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बाकी दो टीमें ऑस्ट्रेलिया और स्पेन हैं। भारतीय टीम को अपने दूसरे मैच में 22 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। जबकि राउंड रोबिन चरण के अपने अंतिम मैच में भारतीय टीम का मुकाबला स्पेन होगा। सभी मैच बर्लिन में होंगे। टूर्नामेंट का समापन 25 जून को क्लासीफिकेशन मुकाबलों के साथ होगा। जिसमें शीर्ष दो टीम खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।जबकि बाकी दो टीम तीसरे स्थान के प्ले ऑफ में खेलेंगी।
जर्मनी रवाना होने से पहले कप्तान हुंडल ने इस साल के अंत में होने वाले Hockey विश्व कप से पहले हो रहे इस टूर्नामेंट को बेहद महत्वपूर्ण बताा। विश्व कप 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में खेला जाएगा।
IND vs ENG : शुभमन गिल पर 18 साल का रिकॉर्ड बदलने का दबाव
हुंडल ने कहा, ’एफआईएच जूनियर विश्व कप 2025 से पहले यह टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अब जब कुछ ही महीने बचे हैं तो यह हमारे लिए अपनी ताकत का आकलन करने, नए संयोजन आजमाने और सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने का एक बेहतरीन अवसर है। हम कुछ बेहतरीन हॉकी टीमों का सामना करेंगे जिससे हमें अपनी ताकत परखने और अलग-अलग रणनीतियां आजमाने का मौका मिलेगा।’