नई दिल्ली। भारत के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी अंपायरों में से एक अनुपमा पंचमिंदा (Anupama Punchimanda) की रविवार को बेंगलुरु में कोविड-19 से मौत हो गईं। कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें यहां भर्ती करवाया गया था।
राष्ट्रीय स्तर की पूर्व खिलाड़ी पंचमिंदा ने अपने करियर की शुरुआत में ही अंपायरिंग का रास्ता चुन लिया था। इसके बाद उन्होंने अंपायरिंग में बहुत नाम कमाया। अनुपमा (Anupama Punchimanda) को साल 2005 में सैंटियागो चिली में हुए जूनियर महिला विश्व कप, साल 2013 में नई दिल्ली में हुए हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड द्वितीय और 2013 में हुए कुआलालंपुर में महिला एशिया कप जैसे कई बड़े इवेंट में अंपायरिंग करते देखा गया।
Hockey India bids adieu to Ms. Anupama Puchimanda, former International Hockey Umpire and Player. 🏑
May she #RestInPeace. 🕯#IndiaKaGame pic.twitter.com/NcmrqLuJ2E
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 18, 2021
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोम्बम ने एक बयान में कहा, ‘अनुपमा पंचमिंदा बहुत प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अंपायर बनने वाली भारत की पहली कुछ महिलाओं में से एक थीं। हॉकी इंडिया उनके परिवार और दोस्तों के दुख में शामिल है। हम अनुपमा के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’
PBKS vs DC: राहुल और मयंक के तूफान से 195 के स्कोर तक पहुंची पंजाब किंग्स
पंचमिंदा (Anupama Punchimanda) से कुछ दिन पहले भारत के पूर्व फुटबॉलर और ओलंपियन अहमद हुसैन का भी कोरोना के कारण निधन हो गया था। भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाया हुआ है। भारत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 18 अप्रैल को भारत में 1,801,316 एक्टिव केस हैं और अब तक 177,150 लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवाई है।