Hockey : भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, पहला मुकाबला 15 अगस्त को, 24 सदस्यीय टीम का ऐलान

709
Indian Hockey Team tour to Australia, first match on 15 August, 24 member team announced, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Hockey : भारतीय हॉकी टीम इसी महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। जहां 12 से 21 अगस्त तक पर्थ में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मुकाबलों की Hockey सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए हॉकी इंडिया ने 24 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज इस मायने में अधिक महत्वपूर्ण है कि इसके तुरंत बाद भारत में 29 अगस्त से एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट खेला जाना है। ऐसे में एशिया कप की तैयारियों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद अहम हो गया है।

15 अगस्त से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत सिंह के हाथों में होगी। जबकि कर्नाटक के पूवन्ना सीबी टीम में नया चेहरा हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। साफ है कि Hockey India ने टीम चयन में अनुभव और युवा जोश को बराबर महत्व दिया है।

Wrestling World Championship: ट्रायल्स में चुनी गई भारतीय टीम, अमन सहरावत करेंगे डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं चार मैच

29 अगस्त से बिहार के राजगीर में होने वाला Asia Cup Hockey अगले साल नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले वर्ल्ड कप का क्वालिफायर टूर्नामेंट है। इस कारण एशिया कप का खिताब एक बार फिर भारतीय टीम के निशाने पर है। ऐसे में भारत के पास अच्छा मौका है कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी स्ट्रैन्थ को चेक करे। भारतीय टीम इस दौरे पर 15 से 21 अगस्त तक पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच खेलेगी। गोलकीपिंग का जिम्मा कृशन पाठक और सूरज करकेरा संभालेंगे। डिफेंस में सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, अमित रोहिदास, नीलम संजीप सेस, जुगराज सिंह और नये खिलाड़ी कर्नाटक के पूवन्ना होंगे।

Hockey World Cup 2023 का शेड्यूल जारी, भारत ग्रुप डी में, कुल 16 टीमों में खिताबी भिड़ंत

IND vs ENG: ऐतिहासिक जीत के बाद सामने आया विराट कोहली का रिएक्शन, वायरल हुई पोस्ट

आठ अगस्त को रवाना होगी टीम

भारतीय Hockey टीम आठ अगस्त को बंगलूरू से ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी, जहां भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र पर शिविर चल रहा है। एशिया कप से पहले इस दौरे की अहमियत के बारे में मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा, हमारा ध्यान शारीरिक अनुकूलन बेहतर करने और तकनीकी पहलुओं पर रहेगा। हमने कुछ युवाओं को दबाव में खेलने की उनकी क्षमता परखने और जरूरी एक्सपोजर देने के लिए चुना है।

Asia Cup की तैयारियों में जुटे सूर्या, सर्जरी के बाद पहली बार नेट्स पर उतरे

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय पुरुष Hockey टीम ..

गोलकीपर: कृशन बी पाठक और सूरज करकेरा

डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), सुमित , जरमनप्रीत सिंह, संजय, अमित रोहिदास, नीलम संजीप सेस, जुगराज सिंह, पूवन्ना सीबी

मिडफील्डर: राजिंदर सिंह, राजकुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, रबिचंद्र सिंह मोइरांगथम, विष्णु कांत सिंह

फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, सेल्वम कार्ति और आदित्य लालागे।

Share this…