Hockey : जर्मनी से दो-दो हाथ करेगा भारत, पेरिस ओलंपिक का बदला लेने का मौका

0
474
Hockey
Advertisement

नई दिल्ली। Hockey : Paris Olympics Hockey के सेमीफाइनल में जर्मनी से मिली हार को भारतीय हॉकी टीम और फैंस भूले नहीं हैं। लेकिन अब उस दर्द का हिसाब चुकता करने का समय आ गया है। भारत और जर्मनी के बीच दो हॉकी मैचों की सीरीज कल यानि बुधवार 23 अक्टूबर से शुरू होगी। दोनों ही मुकाबले दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन दो मैचों के साथ ही नेशनल स्टेडियम पर करीब 10 साल बाद हॉकी की वापसी भी होने जा रही है। दिल्ली में 2013 के बाद से कोई इंटरनेशनल हॉकी मैच नहीं खेला गया है।

दोनों Hockey मैचों का शेड्यूल

– पहला मुकाबला- भारत बनाम जर्मनी, 23 अक्टूबर, दोपहर 2 बजे से

– दूसरा मुकाबला- भारत बनाम जर्मनी, 24 अक्टूबर, दोपहर 2 बजे से

CWG 2026 : ग्लासगो खेलों से बाहर हुए क्रिकेट, हॉकी, कुश्ती; भारत को झटका

पेरिस की हार का बदला चुकाने का मौका

बुधवार को दोपहर में जब भारतीय Hockey टीम मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में जर्मनी के खिलाफ खेलने उतरेगी तो दिमाग में पेरिस ओलंपिक हॉकी सेमीफाइनल जरूर होगा। भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी से 2-3 से हार गई थी। लिहाजा अब भारत के पास सुनहरा मौका होगा उस हार का बदला चुकाने का। होम ग्राउंड पर अपने फैंस के सपोर्ट के बीच टीम इंडिया से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। नेशनल स्टेडियम दोनों मुकाबलों के दौरान फुल पैक रहने वाले हैं। स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 16,400 की है और 12 हजार से ज्यादा दर्शकों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

Ishan Kishan का वनवास खत्म, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय ‘ए’ टीम में शामिल

आसान नहीं होगा जर्मनी को हराया

भारतीय टीम और फैंस आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। लेकिन जर्मनी की Hockey टीम को हराना आसान नहीं होगा। जर्मनी ने नीदरलैंड के खिलाफ पेरिस ओलंपिक स्वर्ण पदक का मुकाबला शूटआउट तक खींचा था। रैंकिंग में जर्मनी दूसरे और भारत पांचवें स्थान पर है। हांलाकि आधुनिक हॉकी में शीर्ष पांच टीमें कभी भी एक दूसरे को हराने का माद्दा रखती हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच में से तीन मुकाबले भारत ने जीते हैं। पेरिस ओलंपिक के बाद सितंबर में भारत ने मेजबान चीन को 1-0 से हराकर पांचवीं बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीती। भारत के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है चूंकि कोच क्रेग फुल्टोन की नजरें लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 पर है।

ये होंगे टीम इंडिया के सितारे

डिफेंडर और ड्रैग फ्लिकर वरूण कुमार टीम में लौटे हैं। भारत को मिडफील्ड में हार्दिक सिंह की कमी खलेगी जो पेरिस ओलंपिक में लगी चोट से उबर नहीं सके हैं। मिडफील्डर राजिंदर सिंह और स्ट्राइकर आदित्य अर्जुन लालगे अपना डेब्यू करेंगे। मिडफील्ड की कमान अनुभवी मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद और ललित उपाध्याय संभालेंगे। फॉरवर्ड पंक्ति में मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह, अभिषेक और दिलप्रीत सिंह हैं। पी आर श्रीजेश के संन्यास के बाद कृष्ण बहादुर पाठक और सूरज करकेरा गोलकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं।