टोक्यो। भारतीय महिला Hockey टीम सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना से 2-1 से हार गई है। हालांकि हार के बावजूद इस मैच में भी भारत की चक दे गर्ल्स ने दिखा दिया कि उनका अंतिम 4 तक का सफर कोई तुक्का नहीं था। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को क्वार्टर फाइनल में हराने के बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अर्जेंटीना जैसी खतरनाक टीम के सामने भी 1-0 की बढ़त ले ली थी। लेकिन अर्जेंटीना ने दो पेनल्टी कॉर्नर पर गोलकर मैच में 2-1 की बढ़त ली और इसी स्कोर पर मैच को समाप्त किया।
#Hockey #ARG defeated #IND by 2-1 in Women’s Hockey Semifinal Match#Tokyo2020 #olympics #Cheer4India #TeamIndia pic.twitter.com/ex0P8JIZ3j
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 4, 2021
भारत ने मैच की शुरूआत शानदार तरीके से की। मैच के दूसरे ही मिनट में भारत Hockey टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला और गुरजीत कौर ने शानदार गोलकर भारत को बढ़त दिला दी। मैच के 8वें मिनट में अर्जेंटीना को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन उसे भारतीय डिफेंडरों ने उसे असफल कर दिया। पहला हॉफ भारत के पक्ष में 1-0 के स्कोर पर समाप्त हुआ।
2′ Gurjit Kaur you BEAUTTYYYYY! 😍
She converts India’s first Penalty Corner into a goal inside the first two minutes. 💪
🇦🇷 0:1 🇮🇳#ARGvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/n3Hbxm2O2q
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 4, 2021
दसरे हॉफ की शुरूआत अर्जेंटीना Hockey टीम ने तेज तर्रार तरीके से की। भारत के पोस्ट पर लगातार दबाव बनाए रखा। लेकिन डीप डिफेंस में भारतीय डिफेंडरों ने शानदार खेल दिखाया और अधिकांश हमले नाकाम किए। हालांकि इस हॉफ के दूसरे मिनट में अर्जेंटीना को मैच का दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इसे भी असफल कर दिया गया। तीसरे मिनट में अर्जेंटीना को तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला और मारिया ने उस पर गोलकर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया।
It’s all square at the North Pitch of the Oi Hockey Stadium right now.
All to play for in the second half. 💪#ARGvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/zGbBLQMhNk
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 4, 2021
इसके बाद भी अर्जेंटीना ने भारत के हॉफ पर जबर्दस्त दबाव बनाए रखा। दूसरे हॉफ के आखिर में स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा। हालांकि इस हॉफ में भारत ने अर्जेंटीना को बढ़त नहीं लेने दी। लेकिन यह हॉफ अर्जेंटीना के नाम रहा। अर्जेंटीना ने भारत की तुलना में दोगुनी से अधिक सर्किल एंट्री ली। भारत को पीसी मिले लेकिन उसे गोल में तब्दील नहीं किया जा सका।
36′ Penalty Corner for Argentina.
Noel Barrionuevo scores her second goal of the game and puts 🇦🇷 into the lead.
🇦🇷 2:1 🇮🇳#ARGvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 4, 2021
तीसरे हॉफ की शुरूआत में भारत ने अर्जेंटीना के पोस्ट पर हमला किया लेकिन फारवर्ड्स की गलती से वहां फाउल हो गया। हॉफ के पांचवें मिनट में अर्जेंटीना को एक के बाद कए दो पेनल्टी कॉर्नर मिले। जिस पर अर्जेंटीना ने गोल कर दिया लेकिन अंपायर सारा विल्सन ने रैफरल लिया लेकिन गोल को मान्य किया गया। इस तरह अर्जेंटीना ने 2-1 की बढ़त भारत पर हांसिल कर ली। तीसरे हॉफ की समाप्ति तक मैच इसी स्कोर पर अटका रहा।
Tokyo Olympics: दीपक पूनिया सेमीफाइनल में हारकर बाहर
चौथे हॉफ की शुरूआत में भारत ने कुछ दबाव बनाने की कोशिश की और अर्जेंटीना की सर्किल में पेनल्टी कॉर्नर की मांग की लेकिन मिला नहीं। इस हॉफ में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर गोलकर टीम के लिए मैच में वापसी का मौका था। लेकिन भारत गोल नहीं कर पाई। और 2-1 के स्कोर पर मैच समाप्त हुआ।