आइंडहोवन (नीदरलैंड्स)। Hockey : इंडिया ए पुरुष हॉकी टीम (India A Hockey Team) ने अपने यूरोपीय दौरे की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। सोमवार को हॉकी क्लब ओरांजे-रूड के मैदान पर खेले गए मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को एकतरफा अंदाज में 6-1 से रौंद दिया और जीत के साथ अपने विजय अभियान की शुरूआत की।
मैच की शुरुआत से ही भारतीय Hockey टीम ने आक्रामक रुख अपनाया और पहले क्वार्टर में उत्तम सिंह ने गोल कर स्कोरिंग की शुरुआत की। इसके बाद अमनदीप लकड़ा ने बढ़त को दोगुना करते हुए 2-0 की लीड दिला दी।
FIFA Club World Cup : फाइनल में चेल्सी, PSG-रियल मैड्रिड मैच के विजेता से होगी खिताबी भिड़ंत
इसके बाद टीम के फारवर्ड खिलाड़ी आदित्य लालगे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो गोल ठोके। इसके साथ ही भारतीय टीम की बढ़त 4-0 तक पहुंच गई। इसके बाद सेल्वम कार्थी और बॉबी सिंह धामी ने भी एक-एक गोल कर टीम की बढ़त को और मजबूत किया।
भारतीय डिफेंस से पार नहीं पा सकी आयरलैंड
दूसरी ओर, आयरलैंड की टीम भारतीय डिफेंस के सामने जूझती रही और केवल एक सांत्वना गोल कर सकी। भारत की रक्षापंक्ति ने पूरे मैच में अनुशासित खेल दिखाया और विपक्षी हमलों को बेअसर किया। अब इंडिया ए Hockey टीम का अगला मुकाबला आज फिर से आयरलैंड के खिलाफ होगा, जो भारतीय समयानुसार रात 9,30 बजे खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम फ्रांस, इंग्लैंड, बेल्जियम और नीदरलैंड्स के खिलाफ भी मैच खेलेगी।
https://fitsportsindia.com/sports/football/big-upset-in-fifa-club-world-cup-al-hilal-beat-manchester-city-by-4-3-latest-sports-update/