आइंडहोवन (नीदरलैंड्स)। Hockey : यूरोप दौरे पर गई भारत ए पुरुष Hockey टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। पहले मुकाबले में आरयलैंड को 6-1 से हराने वाली भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 6-0 से रौंद दिया। पूरे मैच के दौरान आयरलैंड की टीम भारतीय डिफेंस को भेदने के लिए जूझती रही लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। इसके उलट भारतीय फारवर्ड्स ने मनचाहे तरीके से आयरलैंड के खिलाफ गोल दागे।
Our India ‘A’ squad picked up their second consecutive win in Europe, defeating Ireland with a thumping 6–0 scoreline. 🏑
Captain Sanjay led the charge, with goals from Uttam Singh, Mohammad Raheel Mouseen, Amandeep Lakra, and Varun Kumar sealing a memorable win. 💪🏻#HockeyIndia… pic.twitter.com/ZA3GteSqSH— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 9, 2025
हर क्षेत्र में भारत ए का दबदबा
मैच की शुरुआत से ही भारत ए Hockey टीम का दबदबा साफ नजर आया। फॉरवर्ड उत्तम सिंह ने टीम के लिए पहला गोल किया, जिसके बाद कप्तान संजय ने स्कोर को 2-0 कर दिया। मिडफील्ड में जबरदस्त नियंत्रण दिखाते हुए मोहम्मद राहील मौसीन ने दो बेहतरीन गोल किए। इसके अलावा अमनदीप लाकड़ा और वरुण कुमार ने भी एक-एक गोल कर टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई।
World University Games : राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र तनिष्क का ताइक्वांडो टीम में चयन
कोच शिवेन्द्र सिंह की प्रतिक्रिया
मैच के बाद टीम के कोच शिवेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,
“आयरलैंड के खिलाफ हमारे दोनों मैच बहुत अच्छे रहे। टीम ने रणनीति के अनुसार खेल दिखाया और मैं प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। अगला मुकाबला फ्रांस से है, और हम उसी ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे।”
फ्रांस से अगली भिड़ंत, बेल्जियम-इंग्लैंड से भी होंगे मुकाबले
भारत ए Hockey टीम का अगला मैच शनिवार को फ्रांस के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम इंग्लैंड, बेल्जियम और मेज़बान नीदरलैंड से भी भिड़ेगी। यह दो सप्ताह का दौरा भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।