IND vs AUS: दौरे के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, हरमनप्रीत बने कप्तान

0
405
IND vs AUS Series Indian hockey team announced for the tour, Harmanpreet to lead
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs AUS Series के लिए अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह भारत की 23 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान होंगे। हॉकी इंडिया ने टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम 26 नवंबर से एडीलेड में शुरू हो रहे दौरे पर पांच मैच खेलेगी जो अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए अहम है।

IND vs AUS Series के बाद एफआईएच विश्व कप (FIH World Cup) 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जाएगा। अमित रोहिदास को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा एफआईएच हॉकी विश्व कप 2023 के प्रबल दावेदारों में से एक के खिलाफ खुद को जांचने का सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि हमने अनुभवी खिलाडिय़ों के साथ युवाओं को भी चुना है ताकि अपनी टीम की गहराई का आकलन कर सकें।

Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी को स्पेन से होगी भारत की पहली भिड़ंत

IND vs AUS Series के लिए टीम

IND vs AUS Series में फॉरवर्ड पंक्ति में मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, अभिषेक और सुखजीत सिंह होंगे। जबकि मध्यक्रम की कमान गुरजंत सिंह, आकाशदीप सिंह, मोहम्मद रहील मौसीन, राजकुमार पाल, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह और सुमित संभालेंगे। डिफेंस का जिम्मा वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, मनदीप मोर और नीलम संजीप सेस पर होगा। हाल ही में एफआईएच प्रो लीग में न्यूजीलैंड पर मिली दोहरी जीत में हरमनप्रीत टीम के कप्तान थे। स्पेन के खिलाफ मुकाबला 1-1 से बराबर रहा था।

दिलीप तिर्की बने Hockey India के नए अध्यक्ष, शीर्ष पद पर पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी

IND vs AUS Series के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, पी आर श्रीजेश।

डिफेंडर: वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, मनदीप मोर और नीलम संजीप सेस। मिडफील्डर: गुरजंत सिंह, आकाशदीप सिंह, मोहम्मद रहील मौसीन, राजकुमार पाल, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह और सुमित।

फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, अभिषेक और सुखजीत सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here