Hockey : भारत-ऑस्ट्रेलिया हॉकी सीरीज की पहली भिड़ंत आज, सलीमा टेटे की कप्तानी में उतरेगी टीम

502
IND vs AUS Hockey Series, Match 1 today, Salima Tete will lead, Latest Sports update
फाइल फोटो: सलीमा टेटे
Advertisement

पर्थ। Hockey : भारतीय महिला Hockey टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गुरुवार से तीन फ्रेंडली मुकाबले खेलेगी। यह तीनों मुकाबले पर्थ हॉकी स्टेडियम में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम (हॉकीरूज़) के खिलाफ खेले जाएंगे। मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दौरे के लिए 26 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। मिडफील्ड की युवा खिलाड़ी सलीमा टेटे को टीम की कप्तानी दी गई है, जबकि अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

Hockey में भी पाकिस्तान की फजीहत, उधारी नहीं चुकाई तो अजलान शाह कप 2025 से बाहर

📌 मुख्य बिंदु (Key Highlights):

  • भारतीय महिला Hockey टीम गुरुवार से खेलेगी तीन मुकाबले

  • कप्तान बनीं सलीमा टेटे, नवनीत कौर उपकप्तान

  • पर्थ हॉकी स्टेडियम में होंगे सभी मैच

  • पांच खिलाड़ियों को पहली बार मिला सीनियर टीम में मौका

  • प्रो लीग और वर्ल्ड कप की तैयारी को मिलेगा फायदा

Hockey : भारतीय महिला हॉकी टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा इसी महीने, तैयारियों को धार देने में जुटी टीम

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला Hockey 2025 का शेड्यूल

तारीख दिन मुकाबला समय (IST)
1 मई गुरुवार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दोपहर 2:40 बजे
3 मई शनिवार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दोपहर 3:10 बजे
4 मई रविवार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दोपहर 3:10 बजे

Women’s Asian Champions Trophy Hockey : भारत बना चैंपियन, दीपिका के गोल से चीन को शिकस्त

🛡️ पांच नए चेहरों को सीनियर टीम में मौका

क्रम संख्या खिलाड़ी का नाम पद (संभावित)
1 ज्योति सिंह फॉरवर्ड
2 सुजाता कुजूर मिडफील्डर
3 अजमीना कुजूर डिफेंडर
4 पूजा यादव डिफेंडर/मिडफील्ड
5 महिमा टेटे मिडफील्डर

 

IPL : युजवेंद्र चहल की रिकॉर्ड हैट्रिक, युवराज सिंह की बराबरी, सुुनील नरेन को छोड़ा पीछे

🔁 स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची 

स्टैंडबाय खिलाड़ियों में बंसारी सोलंकी (गोलकीपर), अंजना डुंडुंग और लालथंतलुंगी (डिफेंडर), साक्षी शुक्ला और खैदेम शिलेमा चानू (मिडफील्डर), दीपी मोनिका टोप्पो और सोनम (फॉरवर्ड) को नामित किया गया है।

RR vs MI: आज वैभव सूर्यवंशी की अग्रिपरीक्षा, होगा बुमराह की ‘बूम-बूम’ से सामना

📉 ऑस्ट्रेलिया ए से मिली हार, पर प्रयोग जारी

भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अभ्यास मैच हार चुका है।

  • 26 अप्रैल: भारत 3-5 से हारा, गोलकर्ता: महिमा टेटे, नवनीत कौर, लालरेमसियामी

  • 27 अप्रैल: भारत 2-3 से हारा, गोलकर्ता: ज्योति सिंह, सुनीता टोप्पो

मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दोनों मैचों में खिलाड़ियों को परखने के उद्देश्य से विभिन्न प्लेइंग कॉम्बिनेशन आज़माए।

CSK vs PBKS : पंजाब के लिए चहल की हैट्रिक, CSK प्लेऑफ़ की रेस से बाहर

🎯 प्रो लीग और वर्ल्ड कप की तैयारी में अहम सीरीज़

कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, “इस सीरीज़ से हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि कौन से खिलाड़ी यूरोप में होने वाले प्रो लीग मुकाबलों के लिए तैयार हैं। नए खिलाड़ियों को Hockey विश्व कप से पहले कम से कम 35 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने चाहिए, और ऐसे टूर्नामेंट उसी दिशा में एक कदम हैं।”

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : सेंट एन्स्लम की जीत में कुशाग्र का पंजा, नीरजा मोदी भी जीती

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला Hockey टीम

पद खिलाड़ी के नाम
गोलकीपर सविता पूनिया, बिचू देवी खारीबाम
डिफेंडर ज्योति सिंह, इशिका चौधरी, सुशीला चानू पुखरंबम, सुजाता कुजूर, सुमन देवी थौदाम, ज्योति, अजमीना कुजूर, साक्षी राणा
मिडफील्डर सलीमा टेटे (कप्तान), वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, महिमा टेटे, पूजा यादव, लालरेम्सियामी
फॉरवर्ड नवनीत कौर (उपकप्तान), दीपिका, रुताजा दादासो पिसल, मुमताज खान, बलजीत कौर, दीपिका सोरेंग, ब्यूटी डुंगडुंग

Share this…