Hockey: भारतीय महिला टीम ने गंवाई सीरीज
नई दिल्ली। करीब एक साल के अंतराल के बाद मैदान पर वापसी कर रही भारतीय पुरुष Hockey टीम को मंगलवार को जर्मनी ने 1-1 से बराबरी पर रोक दिया। पहले मैच में जर्मनी पर 6-1 से धमाकेदार जीत करने वाली भारतीय टीम इस मैच में भी पूरे रंग मे थी और मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही जर्मनी पर 1-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन अंततः जर्मनी मैच को बराबरी के स्कोर पर समाप्त करने में सफल रहा।
FIFA World Cup : एशियाई चरण के क्वालीफिकेशन में फिर संशोधन
वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला Hockey टीम को जर्मनी के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम ने इस हार के साथ ही सीरीज भी गंवा दी है।
FT: 🇩🇪 1 – 1 🇮🇳
What a thrilling way to end our day!
Congratulations to @DHB_hockey and the #MenInBlue on today’s performance. 🙌#IndiaKaGame #TourOfEurope #GERvIND pic.twitter.com/lY8yKUIFOk
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 2, 2021
भारतीय पुरुष Hockey टीम ने जर्मनी के खिलाफ 14वें मिनट में ही बढ़त बना ली थी। जरमनप्रीत सिंह ने शानदार गोल दागकर टीम के इरादे जाहिर कर दिए। लेकिन इसके बाद जर्मनी ने बेहतर वापसी की और भारतीय टीम के हमलों पर ब्रेक लगा दिया। पहले मैच की तुलना में जर्मनी टीम दूसरे मैच में अधिक संतुलित दिखाई दी और उसने भारतीय टीम को खुलकर नहीं खेलने दिया। 29वें मिनट में किए मार्टिन हानेर के गोल की मदद से जर्मनी ने स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया और इसी स्कोर पर मैच समाप्त भी हुआ। जर्मनी का दौरा समाप्त कर अब भारतीय टीम बेल्जियम जाएगी। जहां उसे 6 और 8 मार्च को ब्रिटेन से मैच खेलने हैं।
FT: 🇩🇪 2 – 0 🇮🇳
Tough luck, Eves. We’ll get them next time. 💙#IndiaKaGame #TourOfGermany #GERvIND pic.twitter.com/qEGqRSjTBH
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 2, 2021
महिला Hockey टीम का निराशाजनक प्रदर्शन
भारतीय महिला Hockey टीम ने जर्मनी के खिलाफ अपने दूसरे मैच में शुरूआती 15 मिनट तो शानदार खेल दिखाया और जर्मनी पर हमलों की झड़ी लगा दी। लेकिन इसके बाद टीम जैसे बिखर सी गई। जर्मनी के लिए पहला गोल 26वें मिनट में जिमेरमैन ने किया और बाद में हाउके ने एक और गोल की मदद से जर्मनी की बढ़त को 2-0 तक पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर मैच भी समाप्त हुआ। चार मैचों की Hockey सीरीज में जर्मनी अब 3-0 से आगे हो गई है। आखिरी मैच गुरूवार को खेला जाना है।