Home Hockey Hockey India: 21 अक्टूबर से शुरू होगी सीनियर महिला नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप

Hockey India: 21 अक्टूबर से शुरू होगी सीनियर महिला नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप

0

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (Hockey India) 11वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप का आगाज उत्तर प्रदेश के झांसी में 21 अक्टूबर से होगा। यह चैंपियनशिप 30 अक्टूबर तक खेली जाएगी और इसमें 28 टीमें हिस्सा लेगी। इन टीमों को आठ समूहों में बांटा जाएगा। समूह की टॉप टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी।  चैंपियनशिप घरेलू खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। 6 दिन तक ग्रुप मैचों के बाद 27 अक्टूबर से क्वार्टर फाइनल, 29 अक्टूबर को सेमीफाइनल ओर अगले दिन फाइनल होगा।

BCCI : राहुल द्रविड़ फिर होंगे टीम इंडिया के कोच !!

दिखानी होगी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट 

Hockey India की ओर से निर्धारित कई एसओपी के अलावा, चैंपियनशिप में भाग लेने वाले प्रत्येक एथलीट, कोच, तकनीकी अधिकारियों को उनके प्रस्थान से 48 घंटे के भीतर किए गए परीक्षण के साथ झांसी आने पर कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके अलावा, सभी एथलीट्स और अधिकारियों को अनिवार्य रूप से अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करके रखना होगा।

IPL 2021 के फाइनल में खेलेंगे KKR के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल

कोविड-19 टास्क फोर्स का भी गठन

गृह मंत्रालय और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए आयोजन समिति कोविड-19 टास्क फोर्स का भी गठन करेगी।  खिलाड़ियों को मैदान पर छोड़कर सभी स्थानों पर शारीरिक दूरी के उपायों का भी पालन करना होगा।

Indian Wells : Grigor Dimitrov ने मेदवेदेव को दी शिकस्त 

ग्रिगोर दिमित्रोव (Grigor Dimitrov) ने बीएनपी परीबस ओपन के चौथे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) को शिकस्त दी। उन्होंने मेदवेदेव को 4-6, 6-4, 6-3 से हराकर उलटफेर का सिलसिला जारी रखा।  इसके साथ ही इस एटीपी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में महिला पुरूष दोनों वर्गों में शीर्ष दो खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। कैरोलिना प्लिसकोवा तीसरे दौर में हार गई जबकि दूसरे नंबर की खिलाड़ी इगा स्वियातेक को चौथे दौर में पराजय झेलनी पड़ी। इस साल पांचवां खिताब जीतने की कोशिश में जुटे अमेरिकी ओपन चैम्पियन मेदवेदेव ने पहला सेट जीतने के बावजूद मैच गंवा दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version