Hockey : सीनियर महिला हॉकी के नेशनल कैंप की घोषणा, 40 खिलाड़ियों का चयन, टारगेट पर एशिया कप

459
Hockey India, Senior Women Hockey National Camp, 40 Players Selected, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Hockey India ने सीनियर महिला हॉकी नेशनल कोचिंग कैंप के लिये 40 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। ये कैंप 21 जुलाई से 29 अगस्त तक भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र (SAI) में आयोजित किया जाएगा। आगामी 5 सितंबर से चीन के हांगझोउ में होने वाले महिला एशिया कप Hockey की तैयारियों के मद्देनजर इस कैंप को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। महिला एशिया कप हॉकी 2026 FIH महिला विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने का भी जरिया होगा। ऐसे में भारतीय टीम भी इस टूर्नामेंट को जीतकर सीधे विश्व कप का टिकट कटाना चाहेगी।

Wrestling : हंगरी रैंकिंग सीरीज में अंतिम पंघाल और हर्षिता ने दिलाए भारत को गोल्ड मेडल

पिछले कैंप में शामिल सभी खिलाड़ियों को इसमें भी मौका दिया गया है। भारतीय महिला Hockey टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, ’यह शिविर काफी अहम समय पर लगाया जा रहा है । एशिया कप प्रतिष्ठित टूर्नामेंट होने के साथ विश्व कप 2026 में सीधे जगह बनाने का जरिया भी है। हमारा पूरा फोकस मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को तैयार करने पर होगा।’

उन्होंने कहा, ’हमने प्रदर्शन में निरंतरता बनाये रखने के लिये पिछले शिविर के कोर ग्रुप को बरकरार रखा है। यूरोप में प्रो लीग में हमें मनचाहे नतीजे नहीं मिले लेकिन इस शिविर से हमे आत्ममंथन करके मजबूती से वापसी का मौका मिलेगा।’

IND W vs ENG W दूसरा वनडे आज, सीरीज फतह करने उतरेंगी भारतीय महिलाएं

भारतीय सीनियर महिला Hockey नेशनल कैंप में चयनित खिलाड़ी-

गोलकीपर – सविता, बिछू देवी खारीबम, बांसरी सोलंकी, माधुरी किंडो, समीक्षा सक्सेना।

डिफेंडर – महिमा चौधरी, निक्की प्रधान, सुशीला चानू, उदिता, इशिका चौधरी, ज्योति छत्री, ज्योति, अक्षता ढेकाले, अंजना डुंगडुंग, सुमन देवी।

मिडफील्डर – सलीमा टेटे, सुजाता कुजूर, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, मनीषा चौहान, अजमीना कुजूर, सुनेलिटा टोप्पो, लालरेम्सियामी, शर्मिला देवी, बलजीत कौर, महिमा टेटे, अलबेला रानी टोप्पो, पूजा यादव।

फॉरवर्ड – दिपिमोनिका टोप्पो, रितिका सिंह, दीपिका सोरेंग, नवनीत कौर, संगीता कुमारी, दीपिका, रूतुजा पिसल, ब्यूटी डुंगडुंग, मुमताज खान, अन्नु, चंदना जगदीश, काजल अत्पडकर।

 

https://fitsportsindia.com/cricket/ipl/ravindra-jadeja-will-not-join-csk-camp-for-ipl-dhoni-will-join-news-update/

Share this…