नई दिल्ली। Hockey: एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर के दावेदार खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। अंतरराष्ट्रीय Hockey महासंघ (FIH) की और से दिए जाने वाले इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए स्टार भारतीय ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को नॉमिनेट किया गया है। इस श्रेणी में हरमनप्रीत को 4 अन्य दावेदारों से मुकाबला करना होगा। वहीं सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर की श्रेणी में भारत के पीआर श्रीजेश और सविता पूनिया का नाम नॉमिनेट हुआ है। एफआईएच ने आज इन नामों की सूची जारी कर दी। इसके अलावा महिला और पुरुष Hockey टीम के कोच नाम भी वार्षिक पुरस्कार की सूची में है।
Harmanpreet Singh, a defender for the Indian Men’s Hockey Team, has once again been nominated for the FIH Player of the Year Award after winning it at the FIH Stars Awards for 2020–21.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 7, 2022
प्लेयर ऑफ द ईयर के दावेदारों में भारतीय पुरुष Hockey टीम के उपकप्तान हरमनप्रीत के अलावा बेल्जियम के आर्थर डि स्लूवर और टॉम बून, जर्मनी के निकलास वेलेन और नीदरलैंड के थियरी ब्रिंकमैन शामिल हैं। महिला वर्ग में प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए कोई भी भारतीय खिलाड़ी नामांकित नहीं हुई है। हरमनप्रीत ने पिछले वर्ष भी प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता था। भारतीय कोच को भी पुरस्कार मिला था। पुरुष टीम के कोच ग्राहम रीड, पीआर श्रीजेश और सविता पूनिया ने भी पिछले वर्ष पुरस्कार जीत थे।
ICC Women’s Player of the Month Award के लिए जेमिमा रोड्रिग्स नामित
FIH ने एक बयान जारी कर कहा, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, कोच, मीडिया और प्रशंसक विभिन्न श्रेणियों के लिए ऑनलाइन वोट दे सकते हैं। अवॉर्ड के लिए वोटिंग मंगलवार से ही शुरू हो चुकी है। वोटिंग 30 सितंबर तक जारी रहेगी। विजेताओं की घोषणा अक्टूबर की शुरुआत में की जाएगी। खिलाड़ियों के प्रदर्शन में एफआईएच प्रो लीग, एफआईएच Hockey महिला विश्वकप, एफआईएच जूनियर विश्वकप, कंटीनेंटल सीनियर चैंपियनशिप को नामांकन का आधार माना गया है।
CWG 2022 और वर्ल्ड चैंपियनशिप के मैडलिस्ट पर बरसा पैसा, BAI ने किया ऐलान
ये है पुरस्कार के लिए नामांकितों की सूची
एफआईएच Hockey प्लेयर ऑफ द ईयर
महिला : फेलिस अल्बर्स, फ्रेडरिक माटला (नीदरलैंड), मारा जोस ग्रैनाटो, अगुस्टिना गोर्जेलानी (अर्जेंटीना), जॉर्जिना ओलिवा (स्पेन)।
पुरुष : हरमनप्रीत सिंह (भारत), आरर्थर डि स्लूवर, टॉम बून (बेल्जियम), निकलास वेलेन (जर्मनी), थिअरी ब्रिंकमैन (नीदरलैंड)।
Team India में करो बदलाव, पंत-राहुल को टी20 से आराम देने का समय
गोलकीपर
महिला : सविता पूनिया (भारत), जोसिन कोनिंग (नीदरलैंड), बेन सूसी (अर्जेंटीना), जॉसलिन बरट्राम (ऑस्ट्रेलिया), फमेलेला म्बांडे (दक्षिण अफ्रीका)।
पुरुष : पीआर श्रीजेश (भारत), पिरमिन बलाक (नीदरलैंड), आर्थर थीफरी (फ्रांस), एलेक्जेंडर स्टैडलर (जर्मनी)।
Asia Cup 2022: श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया, टूर्नामेंट से घर वापसी तय
राइजिंग स्टार
महिला : शार्लोट एंजलबर्ट (बेल्जियम), लुना फोके (नीदरलैंड), मुमताज खान (भारत), जिप डिके (नीदरलैंड), एमी लॉटन (ऑस्ट्रेलिया)।
पुरुष : माइल्स बुकेंस (नीदलैंड), तिमोते क्लमेंट (फ्रांस), संजय (भारत), पॉ कूनिल (स्पेन), रिजवान अली (पाकिस्तान)।
Asia Cup 2022: ये हैं श्रीलंका के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार के कारण
कोच ऑफ द ईयर
महिला : यानेके शॉपमैन (भारत), जैमिलन मिल्डर्स (नीदरलैंड), कैटरीना पॉवेल (ऑस्ट्रेलिया), राओल एहरेन (बेल्जियम), एड्रियन लॉक (स्पेन)।
पुरुष : ग्राहम रीड (भारत), जीरोएन डेलमी (नीदरलैंड), मिचेल वान डेन ह्यवेल (बेल्जियम), गैरेज ईविंग (दक्षिण अफ्रीका), फ्रेंडरिक सॉएज (फ्रांस)।