Hockey :टोक्यो में पदक का सूखा खत्म करने का मौका- मनप्रीत

0
1042

नई दिल्ली। आगामी Tokyo Olympics में भारतीय हॉकी (Hockey) टीम के पास चार दशक के पदक के सूखे को खत्म करने का अच्छा अवसर है। यह कहना है भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का। क्योंकि उन्हें टोक्यो खेलों के दौरान टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है। भारतीय कप्तान मनप्रीत ने कहा, ‘हमारी ट्रेनिंग की योजना इस तरह बनाई गई है कि हम सही समय पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। साथ ही टोक्यो के गर्म परिस्थियों से सामंजस्य बैठाने के लिए हम सूरज की रोशनी में कई घंटे बिता रहे हैं।’

Hockey: भारतीय महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल सहित टीम के 7 सदस्यों ने जीती कोरोना जंग

ओलंपिक मेडल जीतने का अच्छा अवसर 

भारतीय टीम पहले हॉकी में आठ स्वर्ण पदक जीत चुकी है लेकिन टीम ने अपना पिछला स्वर्ण 1980 में मॉस्को ओलंपिक में जीता था। मनप्रीत ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक की 75 दिन की उलटी गिनती के अवसर पर कहा, ‘हमारा मानना है कि हमारे पास ओलंपिक में पदक जीतने का अच्छा अवसर है और यह विश्वास सभी को प्रेरित और आशावान बना रहा है।’

जानिए, टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के लिए क्या है BCCI का प्लान

FIH प्रो लीग मैच नहीं होने से निराश 

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत ने कहा कि जर्मनी और स्पेन के खिलाफ FIH प्रो लीग मुकाबले कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा, ‘जर्मनी और स्पेन के खिलाफ FIH प्रो लीग मुकाबले भी स्थगित होने से हम बेहद हताश थे क्योंकि इन मुकाबलों से निश्चित तौर पर हमारी तैयारी में मदद मिलती। लेकिन हम समझ सकते हैं कि यह बेहद मुश्किल समय है और यात्रा से जुड़ी पाबंदियां हैं।’

IPL खिलाड़ियों पर कोराना का कहर, KKR टीम का अब यह तेज गेंदबाज हुआ कोरोना संक्रमित

ट्रेनिंग दोबारा शुरू करेंगी महिला टीम 

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल राहत महसूस कर रही हैं कि हाल में कोरोना पॉजिटिव पाई गई। सभी खिलाड़ी इस घातक वायरस से उबरने के बाद अगले सप्ताह ट्रेनिंग दोबारा शुरू करेंगी। रानी के अलावा सविता पुनिया, शर्मिला देवी, रजनी, नवजोत कौर, नवनीत कौर और सुशीला 10 दिन के ब्रेक के बाद राष्ट्रीय शिविर में लौटने पर कोविड पॉजिटिव पाई गई थी। रानी ने कहा, ‘हम राहत महसूस कर रहे हैं कि पॉजिटिव पाए गए सभी खिलाड़ी अब ठीक हैं और ट्रेनिंग दोबारा शुरू करने के लिए कमर कस चुके हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here