राजगीर। Hockey Asia Cup : ग्रुप स्टेज में अजेय रही भारतीय टीम को हॉकी एशिया कप के सुपर-4 में अब साउथ कोरिया का सामना करना है। पांच बार की चैंपियन और डिफेंडिंग चैंपियन कोरिया एक मजबूत टीम है। लिहाजा भारत को अपने खेल में सुधार करना होगा। हालांकि Hockey Asia Cup में अभी तक कोरिया अपने रंग में नहीं दिखी है, लेकिन उसे कमजोर आंकने की गलती भारतीय टीम का थिंक टैंक भी नहीं करेगा। सुपर 4 में भारत और साउथ कोरिया की भिड़ंत बुधवार यानि 3 सितंबर को होगी।
𝐓𝐡𝐞 𝐫𝐚𝐜𝐞 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐭𝐢𝐭𝐥𝐞 𝐡𝐞𝐚𝐭𝐬 𝐮𝐩! 🏑 🔥#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/VETNHz5afn
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 2, 2025
एशिया कप में कोरिया का प्रदर्शन फीका
Hockey Asia Cup में साउथ कोरिया का प्रदर्शन उसके नाम के अनुरूप नहीं रहा है। उसे मलेशिया के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। यही कारण रहा कि टीम ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही और सुपर 4 में उसे भारत का सामना करना होगा। कोरियाई टीम अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखी है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम भी अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरी नहीं उतर सकी है। लिहाजा सुपर 4 में एक बेहद रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।
𝐔𝐧𝐬𝐭𝐨𝐩𝐩𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐢𝐧 𝐏𝐨𝐨𝐥 𝐁 🔥
From edging past China, to a thrilling win over Japan, and a dominant show against Kazakhstan — Team India storm into the Super 4s unbeaten. 🇮🇳#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/7SRLNLo8zh
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 2, 2025
कोच को अपनी टीम पर भरोसा
भारतीय टीम के कोच फुल्टन को अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि असल टूर्नामेंट अब शुरू हुआ है जिसमें पिछले नतीजे मायने नहीं रखते। उन्होंने कहा, ’हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी है। खिलाड़ी लय में है और हम यही चाहते हैं।’ कजाखस्तान के खिलाफ हरमनप्रीत, जुगराज सिंह, संजय और अमित रोहिदास चारों ने पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किए। जुगराज ने हैट्रिक लगाई। सुपर-4 चरण हालांकि सभी टीमों (भारत, कोरिया, चीन और मलयेशिया) के लिये नई शुरूआत होगी। लिहाजा कोरिया के खिलाफ भी भारतीय टीम को ही फेवरेट माना जा रहा है।
𝐅𝐎𝐔𝐑 remain! 🔥#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/knnZd99IpJ
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 1, 2025
रविवार को होगा फाइनल मुकाबला
Asia Cup Hockey: कोरिया से मैच ड्रॉ, भारतीय टीम का फाइनल का सपना टूटा
भारत, कोरिया, चीन और मलयेशिया सुपर-4 में जगह बना चुके हैं। सुपर-4 में जीतने वाली दोनों टीमें रविवार को हॉकी Hockey Asia Cup 2025 के फाइनल में आमने-सामने खेलेंगी। जो टीम खिताब जीतेगी, उसे बेल्जियम और नीदरलैंड में 14 से 30 अगस्त 2026 तक होने वाले हॉकी विश्व कप में सीधा प्रवेश मिल जाएगा।
सुपर-4 मैच के लिए भारत और कोरिया की टीमें
भारत – सूरज करकेरा, कृशन बी पाठक (गोलकीपर) हरमनप्रीत सिंह (कप्तान) , अमित रोहिदास , जरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय ,जुगराज सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राजिंदर, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत सिंह।
कोरिया – डी अंग (गोलकीपर), जिहुन यांग, चियोलियोन पार्क, जिनकांग रिम, डेन सोन, जुंगजुन ली (कप्तान), जोंगसुक बाए, सियोग ओह, जेवोन सिम, सुंगह्युन बाएक, सूंग मिन बाए, जाएहान किम, जियोनहो जिन, हियोनहोंग किम, सियुंगवू ली, मिन सू चियोन, यूनहू कोंग, येसियुंग ली।