नई दिल्ली। FIH Pro League का 2025-26 संस्करण 9 दिसंबर से शुरू होगा और इसकी मेजबानी अर्जेंटीना व आयरलैंड करेंगे। इस बार लीग में कुल 10 मेजबान देशों में रिकॉर्ड 144 हॉकी मुकाबले खेले जाएंगे। यह प्रो लीग का सातवां सीजन होगा और इसमें दो नई टीमों की एंट्री हुई है – आयरलैंड की महिला हॉकी टीम और पाकिस्तान की पुरुष टीम। इन दोनों को एफआईएच हॉकी नेशंस कप 2024-25 में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रो लीग में जगह मिली है।
The #FIHProLeague season 7 begins on 9 December in Ireland and Argentina with matches all the way up till 28 June 2026 when matches across Belgium, Germany and England are guaranteed to provide a pulsating finish!
Find out more about the schedule below 👇
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) September 15, 2025
पुरुष और महिला वर्ग की विजेता टीमें सीधे 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक का टिकट हासिल करेंगी। FIH Pro League के सीजन की शुरुआत आयरलैंड में होगी जहां पहला मैच जर्मनी और बेल्जियम की पुरुष टीमों के बीच खेला जाएगा। वहीं मौजूदा चैंपियन नीदरलैंड की पुरुष टीम अपने शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान जैसी नई टीम का सामना करेगी।
FIH Pro League : भारत ने दूसरे मैच में भी अर्जेंटीना को दी मात
Mohammed Siraj बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का ईनाम
FIH Pro League 2025-26 का शेड्यूल
FIH Pro League : भारत ने दूसरे मैच में भी अर्जेंटीना को दी मात
- आयरलैंड (नौ से 14 दिसंबर)
- अर्जेंटीना (नौ से 14 दिसंबर)
- चीन (पांच से 10 फरवरी)
- स्पेन (पांच से 10 फरवरी)
- आस्ट्रेलिया (10 से 15 और 20 से 25 फरवरी)
- भारत (10 से 15 फरवरी)
- इंग्लैंड (13 से 21 जून और 23 से 28 जून)
- नीदरलैंड (13 से 21 जून )
- बेल्जियम (13 से 21 जून और 23 से 28 जून)
- जर्मनी (23 से 28 जून)