FIH Pro League : नए सत्र का आगाज 9 दिसंबर से, भारत सहित इन 10 देशों में आयोजन

706
FIH Pro League, New season starts on 9 December, 10 countries including India will host, latest sports news
Advertisement

नई दिल्ली। FIH Pro League का 2025-26 संस्करण 9 दिसंबर से शुरू होगा और इसकी मेजबानी अर्जेंटीना व आयरलैंड करेंगे। इस बार लीग में कुल 10 मेजबान देशों में रिकॉर्ड 144 हॉकी मुकाबले खेले जाएंगे। यह प्रो लीग का सातवां सीजन होगा और इसमें दो नई टीमों की एंट्री हुई है – आयरलैंड की महिला हॉकी टीम और पाकिस्तान की पुरुष टीम। इन दोनों को एफआईएच हॉकी नेशंस कप 2024-25 में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रो लीग में जगह मिली है।

पुरुष और महिला वर्ग की विजेता टीमें सीधे 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक का टिकट हासिल करेंगी। FIH Pro League के सीजन की शुरुआत आयरलैंड में होगी जहां पहला मैच जर्मनी और बेल्जियम की पुरुष टीमों के बीच खेला जाएगा। वहीं मौजूदा चैंपियन नीदरलैंड की पुरुष टीम अपने शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान जैसी नई टीम का सामना करेगी।

FIH Pro League : भारत ने दूसरे मैच में भी अर्जेंटीना को दी मात

Mohammed Siraj बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का ईनाम

FIH Pro League 2025-26 का शेड्यूल

FIH Pro League : भारत ने दूसरे मैच में भी अर्जेंटीना को दी मात

  • आयरलैंड (नौ से 14 दिसंबर)
  • अर्जेंटीना (नौ से 14 दिसंबर)
  • चीन (पांच से 10 फरवरी)
  • स्पेन (पांच से 10 फरवरी)
  • आस्ट्रेलिया (10 से 15 और 20 से 25 फरवरी)
  • भारत (10 से 15 फरवरी)
  • इंग्लैंड (13 से 21 जून और 23 से 28 जून)
  • नीदरलैंड (13 से 21 जून )
  • बेल्जियम (13 से 21 जून और 23 से 28 जून)
  • जर्मनी (23 से 28 जून)

Share this…