FIH Pro League: फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा सत्र शुरू करेगी टीम इंडिया

0
753
FIH Pro League Men Schedule 2022 Feb Live Updates Team India will play against new zealand

FIH Pro League: टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम FIH Pro League के तीसरे सत्र में अगले साल फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। एफआईएच ने टूर्नामेंट के कार्यक्रम की शनिवार को घोषणा की।

DC vs PBKS: दिल्ली के सामने होगी पंजाब के स्पिनर्स की चुनौती

भारतीय टीम फरवरी में ऑस्ट्रेलिया और स्पेन से भी खेलेगी। उसे इस महीने पांच मैच विदेश में खेलने हैं जिसके बाद भारत में जर्मनी और अर्जेंटीना का सामना करना है। भारतीय टीम को 12 और 13 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से और 26 तथा 27 फरवरी को स्पेन से खेलना है। भारत और जर्मनी का सामना 12 और 13 मार्च को होगा जबकि अर्जेंटीना से उसे 19 और 20 मार्च को खेलना है।

SRH vs RR: क्या विलियमसन बदल पाएंगे हैदराबाद की किस्मत

इस साल स्पेन और जर्मनी से होना है मुकाबला   

इसके बाद भारत में ही दो और तीन अप्रैल को इंग्लैंड से मैच होंगे। बेल्जियम के खिलाफ 11 और 12 जून और नीदरलैंड के खिलाफ 18 और 19 जून को उनके मैदान पर खेलना है। भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, कार्यक्रम से हमें तैयारी के लिए काफी समय मिल जाएगा। इस समय हमारा फोकस टोक्यो ओलंपिक है लेकिन उसके बाद हम इसकी तैयारी करेंगे। एफआईएच प्रो लीग का दूसरा सत्र अभी चल रहा है। भारत को इस महीने स्पेन और जर्मनी से खेलना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here