FIH Pro League : भारत ने अर्जेंटीना को दी शिकस्त

0
682

नई दिल्ली। करीब एक साल से भी अधिक समय के बाद टर्फ पर उतरी भारतीय हॉकी टीम ने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है। FIH Pro League के दो मुकाबलों के पहले मैच में भारतीय हॉकी टीम के सामने ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना की नहीं टिक सकी। ब्यूनर्स आयर्स में शनिवार रात भारत ने पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से अर्जेंटीना को मात दे दी।

IPL 2021: धोनी को दोहरा झटका, मैच हारा और 12 लाख की पेनल्टी भी लगी

रोचक मुकाबले में जीता भारत 

गौरतलब है कि भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने पहला गोल दागा। इसके बाद अर्जेंटीना ने जल्दी ही स्कोर को बराबर कर दिया। और खेल में आक्रामक रुख को अपनाते हुए भारत पर 2-1 से बढ़त बनाई। मैच खत्म होने में छह सेकेंड पहले हरमनप्रीत ने अपना और टीम का दूसरा गोल दागर मैच 2-2 की बराबरी पर ला दिया। शूटआउट में भारतीय कप्तान श्रीजेश ने फिर अपना शानदार खेल दिखाया।  अर्जेंटीना को गोल करने के पांच अवसर मिले लेकिन वह केवल दो ही गोल कर पाया और भारत को मुकाबला अपने नाम कर लिया।

KKR vs SRH: ये हो सकती है कोलकाता और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

कोरोना के कारण खेलने के नहीं मिला अवसर  

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते पिछले पूरे साल भारतीय खिलाड़ियों को बैंगलूरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण में ही समय निकालना पड़ा था। अब आखिर में उसे चुनौतीपूर्ण इंटरनेशनल मैचों में खेलने का अवसर मिल ही गया।

MRG Cricket League: 150 रन से जीती सेंचुरी स्पोर्ट्स एकेडमी

12 अंक लेकर भारत पांचवे स्थान पर 

भारतीय हॉकी टीम ने अपना पिछला AIH हॉकी प्रो लीग मैच पिछले साल भुवनेश्वर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। अब भारतीय टीम FIH Pro League तालिका में 7 मैचों में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर हैं। जिसमें भारतीय टीम के नाम तीन जीत और दो हार दर्ज है।  जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। अब दूसरा मैच रविवार को सेरनार्ड स्टेडियम में खेला जाएगा।

ओलंपिक से पहले प्रैक्टिस का अच्छा अवसर 

भारतीय टीम के लिए शीर्ष स्तरीय इंटरनेशनल हॉकी में वापसी का इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता था क्योंकि कुछ कड़े प्रतिद्वद्वियों के खिलाफ आगामी  प्रो लीग में खेलने से उसे टोक्यो ओलंपिक से पहले अच्छी प्रैक्टिस मिल जाएगी, जिसमें अब तीन महीने से भी कम समय बचा है।

भारत ने इस साल फरवरी में शुरू की इंटरनेशनल हॉकी 

भारत ने इस साल  फरवरी में इंटरनेशनल हॉकी की शुरुआत की। जब उन्होंने यूरोप का दौरा किया जिसमें भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी और ब्रिटेन के खिलाफ चार मैचों में दो ड्रॉ और दो में जीत हासिल कीं। इन मैचों का आयोजन भारतीय पुरुष टीम की स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए किया गया था। लेकिन FIH Pro League मैचों से भारत को 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक से पहले अपने स्तर को जानने में बहुत सहायता मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here