FIH Pro League : भारत ने दूसरे मैच में भी अर्जेंटीना को दी मात

0
855

नई दिल्लीFIH Pro League में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को लगातार दूसरे मैच में हरा दिया। भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रविवार को अर्जेंटीना को 3-0 से  परास्त कर जीत दर्ज की।  इस प्रकार FIH Pro League की अंकतालिका में अब भारतीय हॉकी टीम चौथे पायदान पर पहुंच गई है।

IPL 2021: हरभजन सिंह ने KKR के लिए डेब्यू किया, फेंका पहला ओवर

मैच में शुरू से ही भारत का रहा दबदबा 

इस मैच में भारतीय टीम ने शुरू से ही अर्जेंटीना पर दबाव बनाए रखा। मैच के 11वें मिनट में ही भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह पहला गोल कर दिया। इसके बाद 25वें मिनट में ललित उपाध्याय और 58वें मिनट में मनदीप सिंह ने गोल दागे। इससे पहले भारत ने पहले मैच में अर्जेंटीना को शूटआउट में मात देकर एक बोनस प्वॉइंट हासिल किया था।

IPL 2021: जानिए, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में से कौन है दमदार

8-9 मई को बिट्रेन में खेलेगा भारत 

अब भारत के पास आठ मैच के बाद 15 अंक है और वह FIH Pro League की  अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। लीग स्टैंडिंग में भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया से एक अंक आगे निकल गई है। अर्जेंटीना प्रो लीग अंकतालिका में 12 मैचों में 11 अंक लेकर छठे स्थान पर है। भारतीय गोलकीपर पाठक ने कहा, ‘हमने डिफेंस में अच्छा प्रदर्शन किया, हमने गोल करने के मौके बनाकर गोल भी किए। हमें मिडफील्ड पर काम करना होगा।’ भारत अब 8 और 9 मई को ब्रिटेन में खेलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here