FIH Pro League : भारत और फ्रांस के बीच आज होगी भिड़ंत 

0
592

नई दिल्ली। भारत 2021-22 एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) हॉकी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार को फ्रांस के खिलाफ करेगा। फ्रांस से मुकाबला होने के बाद मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम बुधवार को साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। यह टूर्नामेंट भारतीय टीम का इस साल पहला प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होगा।

BCCI ने PCB मुखिया के इस प्रस्ताव को किया खारिज

हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे 

FIH Pro League में भारत के अभियान की शुरुआत को लेकर  मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, ”वास्तव में कहूं तो हां, इससे थोड़ा दबाव बनता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर जो दबाव हम अपने ऊपर बनाते हैं यह उससे अधिक होता है। जब भी कोई टीम ओलंपिक जैसी बड़ी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करती है तो मुझे लगता है कि अन्य टीमें इस पर ध्यान देती हैं और आपको लक्ष्य बनाती हैं। इससे अतिरिक्त दबाव बनता है लेकिन मुझे लगता है कि अच्छी चीज यह है कि जब हम इस तरह की स्थिति में होते हैं तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।”

IPL 2022 : अहमदाबाद टीम का नाम होगा अहमदाबाद टाइटंस 

भारतीय टीम की रैंकिंग दोनों से टीमों से बेहतर 

विश्व की तीसरे नंबर की टीम इंडिया की रैंकिंग दोनों टीमों से कहीं बेहतर है। भारत विश्व लीग 2015 सेमीफाइनल में फ्रांस को शिकस्त देने के बाद से दुनिया की 13वें नंबर की इस टीम के खिलाफ नहीं खेला है। आगामी मुकाबले से पहले भारत के दक्षिण अफ्रीका में सामंजस्य बैठाने के बारे में पूछने पर रीड ने कहा, ”दक्षिण अफ्रीका शानदार जगह है। हमें यहां इतने ऊंचे स्तर की प्रतियोगिता में खेलने का अधिक मौका नहीं मिलता इसलिए हमें इसे शानदार मौके की तरह देखते हैं।”

Ind vs WI : Rohit Sharma ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड 

मुकाबलों को लेकर सभी खिलाड़ी रोमांचित 

उन्होंने कहा, ”सभी खिलाड़ी नए साल की सकारात्मक शुरुआत करने को लेकर उत्सुक हैं।” भारत इसके बाद 12 फरवरी को दोबारा फ्रांस से भिड़ेगा, जबकि दौरे का अंत इसके अगले दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा। टीम के कप्तान मनप्रीत ने कहा कि मैच से पहले ड्रेसिंग रूप में माहौल काफी अच्छा है और खिलाड़ी रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, ”पिछले साल के अंत में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खिलाड़ी दोबारा मैदान में उतरने को लेकर रोमांचित हैं। हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और साल की शुरुआत में ही अच्छी लय हासिल करना चाहते हैं क्योंकि 2022 हमारे लिए बड़ा साल है। इस साल राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों का आयोजन होना है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here