Hockey : प्रो लीग में भारत का खराब प्रदर्शन जारी, अब बेल्जियम से मिली 6-3 से हार

1172
FIH Pro League Hockey, India poor performance continues, Belgium beat India, latest sports update
Advertisement

एंटवर्प। Hockey : भारतीय पुरुष हॉकी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में टीम को लगातार सातवीं हार का सामना करना पड़ा। यहां खेले गए मुकाबले में भारत को बेल्जियम ने 3-6 से हराया। भारत को मैच में नौ और बेल्जियम को छह पेनल्टी कॉर्नर मिले। FIH Pro League के यूरोप चरण में अभी तक एक भी जीत नहीं मिलने के बाद भारत का अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले Hockey विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई करने का सपना टूट गया है।

इस हार के बाद भारत 13 मैचों में 15 अंकों के साथ FIH Pro League अंक तालिका में 8वें स्थान पर पहुंच गया है। जबकि बेल्जियम 25 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। भारतीय पुरुष Hockey टीम अब अपना अगला मैच आज बेल्जियम के खिलाफ ही खेलेगी।

IND vs ENG : तीसरे दिन पहले सत्र का खेल अहम, भारत को चाहिए विकेट, टीम को बुमराह से आस

हॉफ टाइम तक बेल्जियम 2-0 से हॉकी

बेल्जियम की Hockey टीम ने मैच के पहले मिनट में ही गोल करके शानदार शुरुआत की। खेल के पहले 20 सेकंड में दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। गोलकीपर सूरज करकेरा ने अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स के ड्रैग-फ्लिक को रोक दिया, लेकिन आर्थर वैन डोरेन ने रिबाउंड पर गोल करके मेजबान टीम को बढ़त दिला दी। दूसरे क्वार्टर में बेहतर खेल का मुजाहिरा करते हुए भारत ने बेल्जियम के मैन-टू-मैन डिफेंस पर दबाव बनाया और लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। लेकिन इसे गोल में तब्दील करने में नाकाम रहा। इस दौरान, बेल्जियम ने अपनी बढ़त दोगुनी कर दी जब अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने हाफ-टाइम से ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला।

तीसरे क्वार्टर में भारत ने स्कोर किया बराबर

भारत ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत शानदार तरीके से की। यहां भारत को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले। दूसरे पीसी पर जुगराज सिंह की ड्रैग-फ्लिक को बेल्जियम के डिफेंस ने रोक दिया, लेकिन दिलप्रीत ने तेजी दिखाते हुए रिबाउंड पर गोल करके गोल के अंतर को कम कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद मनदीप सिंह ने गोल करते हुए स्कोर को 2-2 कर दिया और भारत को बराबरी पर ला दिया। भारत तीसरे गोल की तलाश में दिख रहा था, जब उसे और एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन संजय इसे गोल में तब्दील करने में असफल रहे।

SL vs BAN पहला टेस्ट ड्रॉ, शांतो का धमाल और मैथ्यूज की विदाई; ऐतिहासिक रहा मुकाबला

आखिरी क्वार्टर में बेल्जियम ने पलटा मैच

तीन क्वार्टर तक मैच 2-2 की बराबरी पर था लेकिन आखिरी क्वार्टर में बेल्जियम ने पूरा मैच पलट कर रख दिया। रोमन डुवेकोट ने टॉम बून के शानदार रन के बाद नजदीकी रेंज से गोल करके बेल्जियम को 3-2 से बढ़त दिला दी। इसके बाद थिब्यू स्टॉकब्रोक्स ने गोलकर स्कोर 4-2 कर दिया। भारत स्कोर बराबर करने की कोशिश करता इससे पहले ही सर्कल के अंदर से आर्थर वैन डोरेन की स्ट्राइक अमित रोहिदास से टकराकर नेट में चली गई और स्कोर 5-2 हो गया।

इसके बाद भारत के लिए अमित रोहिदास ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर तीसरा गोल किया। लेकिन अंतिम मिनटों में टॉम बून ने बेल्जियम के लिए छठा गोल कर दिया और मेजबान टीम ने यह Hockey मुकाबला 6-3 से अपने नाम कर लिया।

Share this…