FIH Men’s Hockey Junior World Cup: आज से खिताब का बचाव करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

0
361
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय जूनियर हॉकी टीम के कप्तान विवेक सागर प्रसाद की अगुवाई में आज से शुरू हो रहे एफआईएच जूनियर वर्ल्ड कप (FIH Men’s Hockey Junior World Cup) में खिताब का बचावे करने के इराद से मैदान में उतरेगी। कप्तान विवेक के कहाना है कि एफआईएच (FIH) जूनियर वर्ल्ड कप का खिताब बचाना हमारी प्राथमिकता है। भारतीय टीम पूल-बी में फ्रांस के खिलाफ बुधवार को अपने पहले मुकाबले में उतरेगी। 16 देशों के इस टूर्नामेंट का आयोजन भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में किया जा रहा है। टूर्नामेंट 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा। भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच सेमीफाइनल या फाइनल में टक्कर हो सकती है।

Indonesia Open : केंतो मोमोता ने लक्ष्य की दी शिकस्त

सीनियर खिलाड़ियों से मिला अनुभव मददगार होगा

विवेक ने कहा, ‘हमने सीनियर टीम के खिलाफ कुछ अभ्यास मैच खेले हैं। वह अनुभव मददगार होगा। किसी भी टूर्नामेंट में शुरुआती मैच हमेशा महत्वपूर्ण होता है।’ उन्होंने कहा, ‘सीनियर टीम के साथ रहने के दौरान, मैंने बड़े मंच पर कई सबक सीखे हैं। मेरा काम टीम को एक साथ रखना और जितना हो सके ओलंपिक अनुभव को आगे बढ़ाना होगा। भारतीय पुरुष हॉकी के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि उनका काम सिर्फ जूनियर टीम के कोच बीजे करियप्पा की मदद करना था, जो पिछले डेढ़ साल से युवाओं के साथ हैं।

IND vs NZ Test Series: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ये धुरंधर खिलाड़ी सीरीज से बाहर

नेशनल टीम में खेलने के लिए खिलाड़ी होंगे तैयार

ग्राहम रीड ने कहा, ‘वे पिछले कुछ वर्षों से करियप्पा की देखरेख में बेंगलुरु में काम कर रहे हैं, मेरा काम सिर्फ उनकी मदद करना था। इतने कम समय में ज्यादा कुछ करना बहुत मुश्किल है।’ रीड ने कहा कि जूनियर वर्ल्ड कप हमेशा सीनियर टीम के लिए प्रतिभाओं को खोजने का एक बड़ा मंच रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह एक स्वाभाविक प्रगति है। मैं वर्ल्ड कप से ऐसे खिलाड़ियों के निकलने की उम्मीद कर रहा हूं, जो जरूरत पड़ने पर नेशनल टीम में आ सकें। यह टूर्नामेंट नए खिलाड़ियों को तलाशने के लिए अच्छा मंच है।’

Para Swimmer Satyendra Singh ने बनाया ये रिकॉर्ड

जूनियर टीम के 9 खिलाड़ी टोक्यो में उतरे

उन्होंने कहा, ‘यदि ये खिलाड़ी 2016 जूनियर वर्ल्ड कप विजेता टीम के कुछ खिलाड़ियों की तरह प्रतिभा दिखाते हैं, तो हम कह सकते हैं कि भारत वर्ल्ड हॉकी में एक मजबूत स्थिति में रहेगा।’ जूनियर वर्ल्ड कप 2016 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल रहे 9 खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक खेला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here