अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) और बेल्जियम Hockey संघ ने किया ऐलान
अब इंडोर Hockey विश्वकप का 2 से 6 फरवरी 2022 तक होगा आयोजन
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) और बेल्जियम Hockey संघ ने संयुक्त रूप से अगले साल फरवरी में होने वाले इंडोर हॉकी विश्वकप को दो से छह फरवरी 2022 तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।
- Tokyo 2020: दिसंबर से शुरू होंगे एथलीट्स के लिए ओलंपिक क्वालिफायर
- #IPL2020: Virat Kohli-अनुष्का के लिए ये क्या कह गए सुनील गावस्कर
- #CSKvsDC : दिल्ली के खिलाफ इस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे Dhoni
यह इंडोर Hockey विश्वकप का छठा संस्करण है और इसमें महिला तथा पुरुष दोनों वर्गों में 12 टीमें हिस्सा लेंगी। पिछली बार 2018 में जर्मनी के बर्लिन में हुए इंडोर विश्वकप में पुरुष वर्ग में ऑस्ट्रिया और महिला वर्ग में जर्मनी की टीमें विजेता बनी थी।
Due to the global COVID-19 pandemic still going on, FIH and @hockeybe have jointly decided to postpone the upcoming FIH Indoor World Cup – initially scheduled to be played in February 2021 – to 2-6 February 2022, in order to maximise the athletes’ and fans’ experience.
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) September 24, 2020
FIH के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी वेल ने कहा कि Hockey इंडोर विश्वकप एक ऐसा टूर्नामेंट है जो अच्छा वातावरण बनाता है। मौजूदा माहौल में टीमें के यात्रा करने में दिक्कत, क्वालीफायर्स और आयोजन स्थल पर दर्शकों की मौजूदगी नहीं होने जैसी स्थिति में हमारे पास इस टूर्नामेंट को स्थगित करना एकमात्र विकल्प है। हम बेल्जियम Hockey संघ को 2022 में यह टूर्नामेंट आयोजित कराने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देते हैं।
उन्होंने कहा कि लेज प्रांत के साथ समन्वय में हम इस बात पर सहमत हुए कि महामारी के कारण मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए यह सही फैसला है। हम उम्मीद करते हैं कि इस टूर्नामेंट के स्थगित होने से लेज सही हालातों में इसका आयोजन बाद में करेगी। लेकिन पहले हमें इस महामारी से पार पाना होगा।