Asian Champions Trophy: 20 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी का ऐलान, मनप्रीत को कमान

0
703
Advertisement

नई दिल्ली। दिसंबर महीने में होने वाली हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) के लिए 20 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ऐलान कर दिया है। इस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की कमान मनप्रीत सिंह को दी गई है, वहीं अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश को आराम दिया गया है। स्टार ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह टीम के उपकप्तान होंगे। यह टूर्नामेंट 14 से 22 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। टोक्यो ओलंपिक के बाद यह भारत का पहला टूर्नामेंट है और टीम में कई नए चेहरों को जगह दी गई है।

Tim Paine ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेकर सभी को चौंकाया

गोलकीपिंग का जिम्मा पाठक और करकेरा पर 

Asian Champions Trophy के लिए गोलकीपिंग की जिम्मेदारी केबी पाठक तथा सूरज करकेरा को दी गई है। डिफेंस में हरमनप्रीत सिंह के साथ गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, नीलम संजीप सेस, दिप्सन टिर्की, वरुण कुमार और मनदीप मोर होंगे. मिडफील्ड की कमान मनप्रीत, हार्दिक सिंह, जसकरण सिंह, सुमित, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह और आकाशदीप सिंहसंभालेंगे. फॉरवर्ड पंक्ति में ललित उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा होंगे। गत चैम्पियन भारत का सामना पहले दिन कोरिया से होगा। टूर्नामेंट में जापान, मलेशिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश भी खेलेंगे।

Junior Hockey World Cup: भारत और पोलैंड के बीच मुकाबला कल, भारत के लिए जीत जरूरी 

युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण 

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘हमने भविष्य को ध्यान में रखकर टीम चुनी है। खिलाड़ियो को मौके देने जरूरी है तभी मजबूत टीम तैयार होगी। इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी दोनों हैं।

IPL: राजस्थान रॉयल्स ने सबसे पहले इस धुरंधर खिलाड़ी को किया रिटेन, जानिए पूरी रिपोर्ट

इस टूर्नामेंट में ये रहेगा भारत का शेड्यूल 

Asian Champions Trophy में भारत का पहला मुकाबला 14 दिसंबर को कोरिया से होगा। इसके बाद 15 को बांग्लादेश से, 17 को पाकिस्तान, 18 को मलेशिया और 19 दिसंबर को जापान से खेलना है. सेमीफाइनल 21 दिसंबर को और फाइनल 22 दिसंबर को खेला जाएगा. पिछली बार ओमान में खेले गए खेले गए टूर्नामेंट में फाइनल भारी बारिश के कारण नहीं हो सका था तो भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.

इस प्रकार है भारतीय टीम 

गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक , सूरज करकेरा
डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, नीलम संजीप सेस, दिप्सन टिर्की, वरुण कुमार और मनदीप मोर
मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, जसकरण सिंह, सुमित, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह और आकाशदीप सिंह
फॉरवर्ड: ललित उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here