Asia Cup Hockey: भारत-मलेशिया के बीच मुकाबला ड्रॉ, कोरिया ने जापान को हराया

0
332
Asia Cup Hockey India vs Malaysia draw, Korea beat Japan latest sports news in hindi
Pic Credit: @TheHockeyIndia
Advertisement

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे Asia Cup Hockey के टॉप-4 में भारत और मलेशिया के बीच मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा। भारतीय टीम का यह इस टूर्नामेंट में दूसरा मैच है जो ड्रॉ हुआ है। इससे पहले लीग मैच में पाकिस्तान के साथ भी मुकाबला 1-1 ड्रॉ हो गया था। वहीं, साउथ कोरिया ने जापान को 3-1 से हराकर लगभग बाहर कर दिया है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब कल साउथ कोरिया से होगा।

UEFA Champions League: रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को हराकर जीता अपना 14वां खिताब

भारतीय खिलाड़ियों ने किया पलटवार

मैच के पहले हाफ में मलेशिया ने शानदार प्रदर्शन कर पूरे मैच को अपने हाथ में ले रखा था। मलेशिया की ओर से तीनों गोल मुहम्मद रज़ी अब्दुल रहीम ने किये। मैच के पहले हाफ में पहले क्वाटर के 12वें मिनट में रहीम ने पहला गोल दागकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद फिर 21वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-0 से ओर आगे बढ़ा दिया।

Asia Cup Hockey: भारत ने जापान को 2-1 से ठोका, टॉप-4 में पहली जीत

दूसरे हाफ में भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार वापसी की। विष्णुकांत ने मैच के 32वें मिनट में गोल दागकर टीम को वापसी कराई। इसके बाद 53वें मिनट में सोमवारपेट विट्ठलाचार्य सुनील ने एक ओर गोल कर भारत को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। इस गोल के 2 मिनट बाद ही 55वें मिनट में नीलम संजीव ज़ेसे ने तीसरा गोल दाग टीम को मलेशिया पर बढ़त दिला दी।

French Open: नडाल और जोकोविच विजय रथ पर सवार, चौथे दौर में किया प्रवेश

लेकिन, ठीक 1 मिनट बाद मलेशिया के रहीम ने शानदार पलटवार करते हुए अपनी टीम की ओर से तीसरा गोल दागकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच को काफी रोमांचक बना दिया था। मैच के आखिरी मिनिटों में दोनों ही टीमों ने जबर्दस्त हमले किए और गोल के प्रयास भी किए लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। आखिर में मैच 3-3 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

Gujarat Titans बनी IPL 2022 की चैंपियन, राजस्थान का सपना टूटा

टूर्नामेंट के लगभग बाहर हुई जापान

Asia Cup Hockey में भारत और मलेशिया से पहले जापान और साउथ कोरिया के बीच हुए मुकाबले में कोरिया ने जापान को 3-1 से हराकर लगभग बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कोरिया की ओर से जांग जोंग.ह्यून, ह्वांग ताए.इलू, ली नाम.योंग ने 1-1 गोल किये। वहीं, जापान की ओर से एकमात्र गोल कोजी यामासाकी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here