नई दिल्ली। Asia Cup Hockey: युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय हॉकी टीम एशिया कप हाकी 2022 के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। सुपर 4 के अपने आखिरी मुकाबले में भारत को साउथ कोरिया के खिलाफ जीत की दरकार थी। लेकिन यह मुकाबला 4-4 से बराबरी पर छूटा। इसके साथ ही कोरिया फाइनल में पहुंच गया, वहीं डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम का सफर टूर्नामेंट में यही समाप्त हो गया।
A scintillating game ends in a DRAW!! 💙
IND 4:4 KOR #IndiaKaGame #HockeyIndia #HeroAsiaCup #MatchDay #INDvsKOR @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/eor7QdAZuB
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 31, 2022
दरअसल, Asia Cup Hockey में दिन के पहले मुकाबले में मलेशिया ने जापान को 5-0 से हराकर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया था। अब भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना जरूरी हो गया था। भारतीय युवा टीम ने प्रदर्शन भी खासा प्रभावशाली किया लेकिन जीत हाथ से फिसल गई। कोरिया के खिलाफ मैच 4-4 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ और टीम इंडिया फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। सुपर चार चरण में भारत, मलेशिया और कोरिया तीनों टीमों का अभियान पांच-पांच अंक पर समाप्त हुआ, लेकिन बीरेंद्र लाकड़ा की अगुआई वाली भारतीय टीम गोल अंतर के आधार पर तीसरे स्थान पर रही।
French Open 2022: महामुकाबला जीते Rafael Nadal, वर्ल्ड नं. 1 जोकोविच बाहर
भारत ने बनाया शुरूआती दबाव
मैच में भारत ने पहले क्वार्टर में ही शुरूआती बढ़त बना ली थी। इस हॉफ के 8वें मिनट में ही मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर भारत को मिलाफ नीलम संजीव ने लेफ्ट बाटम कार्नर से गेंद को गोल पोस्ट में धकेलकर भारत का खाता खोला। दिया और भारत का लिए पहला गोल किया। इसके बाद साउथ कोरिया ने दबाव बनाना शुरू किया। 12वें मिनट में साउथ कोरिया के लिए जैंक जोघ्युन ने पहला गोल करके स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। पहले क्वार्टर का खेल खत्म होने तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबरी पर रहा।
Sheshe Gowda, Player of the Match, played a thrilling game against Korea in the final super 4s pool match of the Hero Asia Cup 2022, in Jakarta, Indonesia.#IndiaKaGame #HockeyIndia #HeroAsiaCup #PlayerOfTheMatch #INDvsKOR @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/85BIazP0PN
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 31, 2022
दूसरे हॉफ में हुए 4 गोल
दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमों की तरफ से जबर्दस्त हॉकी देखने को मिली। साउथ कोरिया की तरफ से वू चियोन ने 17वें मिनट में गोल कर स्कोर को 2-1 से आगे कर लिया। इसके चंद मिनिटों बाद ही भारत ने पलटवार किया। मैच के 20वें मिनट में मनिंदर सिंह ने पेनाल्टी कार्टर के जरिए गोल कर 2-2 से स्कोर बराबर कर दिया। अगले ही मिनट में यानी 21वें मिनट में शेष गौड़ा ने भारत के लिए तीसरा गोल करके टीम को 3-2 की बढ़त दिला दी। हालांकि टीम इंडिया इस बढ़त को ज्यादा देर कायम नहीं रख सकी। मैच के 27वें मिनट में किम जेंघू ने गोल करके स्कोर बराबर कर लिया। दूसरे क्वार्टर यानी हाफ टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 3-3 से बराबर रहा।
IPL 2022: ये है सीजन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
भारत ने हर बार गंवाई बढ़त
तीसरा क्वार्टर में भारत की तरफ से 36वें मिनट में शक्तिवेल मारीस्वरन ने गोल करके स्कोर को 4-3 कर दिया, लेकिन साउथ कोरिया की तरफ से जंग मांजे ने 47वें मिनट में गोल करके स्कोर को 4-4 से बराबर कर दिया। तीसरे क्वार्टर तक दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा तो वहीं चौथे क्वार्टर में दोनों टीम गोल नहीं कर पाई और Asia Cup Hockey 2022 में भारत का आखिरी मैच 4-4 से मैच ड्रा पर खत्म हुआ।