नई दिल्ली। एफआईएच प्रो हॉकी लीग की तैयारियों में जुटी भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Men’s Hockey Team ) पर कोरोना का अटैक हुआ है। साई सेंटर बंगलूरू में तैयारी कर रही पुरुष हॉकी टीम के 16 सदस्य और एक कोच संक्रमित पाए गए हैं।यही नहीं इसी सेंटर में जूनियर विश्व कप की तैयारियों में जुटी जूनियर महिला हॉकी टीम की 15 सदस्य संक्रमित पाई गई हैं। वहीं सीनियर महिला हॉकी टीम की दो सदस्य संक्रमित पाई गई हैं।
128 सदस्यों के टेस्ट कराए गए
साई की ओर से बंगलूरू के हॉकी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में 128 सदस्यों के टेस्ट कराए गए, जिसमें कुल 34 खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ संक्रमित निकले हैं। पुरुष हॉकी टीम के संक्रमित निकले सभी17 सदस्यों किसी तरह लक्षण नहीं है।
मुश्किल में फंसे साउथ अफ्रीकी कोच Mark Boucher, छिन सकता है पद
सभी संक्रमितों को किया क्वारेंटाइन
अप्रैल में होने वाले जूनियर विश्व कप की तैयारियां कर रहीं 15 महिलाओं में 12 को लक्षण हैं जबकि तीन को कोई लक्षण नहीं है। सीनियर महिला हॉकी टीम की एक सदस्य और एक मैस्यूजी को लक्षण हैं। साई ने सभी को एकांतवास में भेजकर उनका उपचार शुरू कर दिया है।
U19 World Cup 2022 में 5 भारतीय खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, BCCI इन खिलाड़ियों को भेजेगी वेस्टइंडीज
बार्टी और अजारेंका भी चौथे दौर में
गत चैम्पियन नाओमी ओसाका को शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में अमांडा अनिसिमोवा से उलटफेर का सामना करना पड़ा, जबकि शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी ऐश बार्टी आराम से चौथे दौर में पहुंच गईं। ओसाका अमेरिका की अनिसिमोवा से 4-6, 6-3, 7-6 से हारने के बाद बाहर हो गईं। बीस साल की अनिसिमोवा ने मार्गरेट कोर्ट एरिना में तीसरे सेट में टाईब्रेकर से पहले दो मैच प्वाइंट बचाए और फिर ऐस लगाकर मुकाबला अपने नाम किया। उन्होंने ओसाका के 21 के मुकाबले 46 विनर्स लगाए।