AFC Women’s Asian Cup में पहली बार होगा VAR का इस्तेमाल

0
368
Close up of legs and feet of football player in blue socks and shoes running and dribbling with the ball. Soccer player running after the ball. Sports venue in the background

नई दिल्ली। भारत में होने वाले आगामी एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट ( AFC Women’s Asian Cup) में अनुभवी महिला मैच अधिकारियों की अब तक की सबसे बड़ी टीम देखने को मिलेगी। यह टूर्नामेंट 20 जनवरी से 6 फरवरी तक महाराष्ट्र के तीन शहरों मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में खेला जाएगा।

Covid-19: एनआईएस पटियाला में फैला संक्रमण, 3 खिलाड़ी और एक कोच संक्रमित

टूर्नामेंट के लिए 20 अधिकारियों का हुआ चयन  

AFC Women’s Asian Cup टूर्नामेंट के लिए 32 मैच अधिकारियों का चयन किया गया है। इसमें 16 रेफरी और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के 15 सदस्य संघों के सहायक रेफरी शामिल हैं। ये अधिकारी टूर्नामेंट में प्ले-ऑफ सहित अधिकतम 29 मैचों में कार्यभार संभालेंगे। इस दल में शामिल नौ मैच अधिकारियों ने फ्रांस में 2019 में हुए फीफा महिला विश्व कप में अपनी सेवाएं दी थी।

सरकारी डिटेंशन में Novak Djokovic, Australian Open खेलने पर फैसला सोमवार को

पहली बार VAR का भी होगा इस्तेमाल होगा

मैच अधिकारियों के इस दल में तीन भारतीय रंजीता देवी टेकचम (रेफरी), फर्नांडीस उवेना (सहायक रेफरी) और रेबेलो मारिया पिएडेड (तकनीकी प्रशिक्षक) शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में पहली बार वीडियो सहायक रेफरी (वीएआर) का भी इस्तेमाल होगा। वीएआर का इस्तेमाल क्वार्टर फाइनल के साथ-साथ संभावित प्ले-ऑफ मैचों में होगा।

IND vs SA: 309 मिनट बल्लेबाजी कर एल्गर ने भारत के हाथों से छीनी जीत

बेरांकिस को हराकर क्वार्टर-फाइनल में पहुंचे नडाल

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने पांच माह में अपना पहला एकल मुकाबला जीता। स्पेनिश स्टार नडाल ने मेलबर्न में समर सेट टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में लिथुआनिया के क्वालिफायर रिकॉर्ड्स बेरांकिस को 6-2, 7-5 से मात दी।बायें पैर में चोट के चलते नडाल ने अगस्त में सिटी ओपन के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला था। 35 वर्षीय नडाल ने बुधवार को युगल में भी जीत दर्ज की थी। क्वार्टर फाइनल में अब नडाल का सामना नीदरलैंड के टालोन ग्रिक्सपुर से होगा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपीरिन को 6-3, 4-6, 6-3 से पराजित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here